आरसीएच मनपा स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मलेरिया रोकथाम हेतु एक्शन
आरसीएच मनपा स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मलेरिया रोकथाम हेतु एक्शन
* संवाददाता
मुंबई : बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी/दक्षिण विभाग के कीटक नियंत्रण विभाग के समन्वयक रोहिदास भोजने अपने सहयोगी कर्मचारियों एवं सर्वेलेंस विभाग के समन्वयक सुनिल मोरे , सहयोगी अन्वेषक विनय कुमार शर्मा सहित सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्योत चौहान ने मलेरिया की रोकथाम के लिए कदम आगे बढ़ाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीडीडी चाल वर्ली मुंबई एक ऐसा इलाका है जहां चारों तरफ इमारतों के निर्माण कार्य चल रहे हैं। बांधकाम परिसर में पानी जमा होता रहता है जिससे वहां मलेरिया एवं डेंगू के मच्छर जन्म लेते हैं ।वे मनुष्य को काटते हैं तो मनुष्य बीमार हो जाता है,कभी कभी मलेरिया का पैरासाइट मनुष्य के शरीर में अत्यधिक बढ़ जाता है और प्लेटलेट्स कम होने की वजह से उसकी मृत्यु भी हो जाती है। उक्त बीमारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र ने सराहनीय कदम उठाया है जिससे वहां के निवासियों ने इस कार्य की सराहना की है।