एण्ड टीवी के इन शोज़ में गलतफहमियों से घिरेंगे किरदार !
एण्ड टीवी के इन शोज़ में गलतफहमियों से घिरेंगे किरदार !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
इस सप्ताह, एण्डटीवी के शोज ‘बाल शिव‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के किरदार गलतफहमियों का शिकार होंगे।
एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ के बारे में बताते हुये देवी पार्वती ने कहा, ‘‘बाल शिव (आन तिवारी) और महासुर के बीच एक भयंकर संग्राम छिड़ जाता है, जिसमें महासुर बाल शिव को भस्म करने के लिये उनकी ओर बढ़ता है। इंद्र (कुणाल बक्शी) बाल शिव को बचाने के लिये आते हैं और उनसे युद्ध का मैदान छोड़कर चले जाने के लिये कहते हैं। सनथ कुमार महासती अनुसुइया (मौली गांगुली) को बताते हैं कि बाल शिव युद्ध के मैदान से भाग गये हैं, जिसे सुनकर वह उदास हो जाती हैं। तब बाल शिव अपनी मां को बताते हैं कि वह भागे नहीं थे, बल्कि यह सब उनकी एक योजना थी। ताड़कासुर (कपिल निर्मल) अपने मायावी दर्पण में देखता है कि बाल त्रिदेव कहां हैं और इसके बारे में महासुर को बताता है। महासुर बाल त्रिदेव के पास पहुंचता है और फिर से युद्ध करने लगता है, जहां बाल शिव आखिरकार महासुर का वध कर देते हैं। दूसरी ओर, ताड़कासुर दंडपाणि को आदेश देता है कि वह महासती अनुसुइया को मार दे। वह सनथ कुमार का वेश बनाता है और महासती अनुसुइया को दवा देता है, जिससे वह पत्थर की मूरत में तब्दील हो जाती हैं। जब बाल शिव अपनी माता को इस रूप में देखते हैं, तो उनकी तीसरी आंख से चिंगारी निकलने लगती है, क्योंकि वे अनुसुइया की इस हालत के लिये देवी पार्वती पर आरोप लगाते हैं। बाल शिव अपने क्रोध को काबू में कैसे करेंगे?‘‘
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के बारे में बिमलेश ने बताया, ‘‘राजेश (कामना पाठक) और बिमलेश (सपना सिकरवार) नौकरी करने की सोचती हैं। उनके पिता गब्बर उन्हें रशियन एम्बेसी में ओपनिंग की बात बताते हैं और एक प्रोफेसर की जानकारी देते हैं, जो उन्हें रशियन सिखाएगा। हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को उनके नौकरी करने का आइडिया पसंद नहीं आता है। इसलिये वे उसे कुछ नहीं बताती हैं। इस बीच, उनके शहर में एक महिला जासूस आती है और एक आदमी को गोली मार देती है। पुलिस उस महिला की तलाश शुरू करती है और वह महिला राजेश जैसी दिखती है। जब कमिश्नर (किशोर भानुशाली) हप्पू को उसकी तस्वीर दिखाता है, तो हप्पू को अपनी आँखों पर विश्वास नहीं होता है और वह चैंक जाता है। बाद में हप्पू और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) राजेश और बिमलेश को रशियन प्रोफेसर के साथ देखते हैं और उन्हें लगता है कि वे रशियन जासूस हैं। फिर कमिश्नर हप्पू को उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने का आॅर्डर देता है और कहता है कि देश के लिये उनका कर्तव्य सर्वोपरि है। क्या इस भ्रामक स्थिति में राजेश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा?’’
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के बारे में शुभांगी अत्रे ने बताया, ‘‘अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) को तिवारी (रोहिताश्व गौड़) पर गुस्सा आता है, क्योंकि वह अपने दोस्तों के साथ शराब पीने में समय गंवाता है। अंगूरी को मनाने के लिये तिवारी कहता है कि उसके लिये उसका प्यार बिना शर्त वाला है। वह अंगूरी को प्यार करने की कसम खाता है, चाहे अंगूरी की उम्र या स्किन का रंग कैसा भी हो जाए। अंगूरी इसके बारे में अनीता भाबी (विदिशा श्रीवास्तव) को बताती है और वह अंगूरी को तिवारी की भावनाएं परखने की सलाह देती है। अनीता अंगूरी से कहती है कि वह रोजाना जानवर जैसा बरताव करे और तिवारी का रिएक्शन देखे। अंगूरी रात में जानवर जैसी आवाजें निकालने लगती है, जिससे तिवारी को भद्दा लगता है। अगले दिन तिवारी अंगूरी को खिड़की पर बैठे केला खाते और नौकर टिल्लू (सईद सलीम ज़ैदी) पर हमला करते देखता है और चिंता में पड़ जाता है। इस बीच फाॅरेस्ट आॅफिसर कमिश्नर (किशोर भानुशाली) से एक भुतहा जंगल के लिये एक अधिकारी नियुक्त करने का अनुरोध करता है। हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और मनोहर (नितिन जाधव) कन्नी काट लेते हैं और कमिश्नर से किसी बेरोजगार को नियुक्त करने के लिये कहते हैं। हप्पू विभूति (आसिफ शेख) और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) के पास जाता है और विभूति को मौके का फायदा उठाने के लिये कहता है। अंगूरी तिवारी के क्लाइंट्स के सामने भी जानवर जैसा व्यवहार जारी रखती है, जिससे तिवारी डर जाता है। वह मदद के लिये अनीता के पास जाता है और अनीता उसे डाॅक्टर के पास ले जाती है और तिवारी को सलाह देती है कि वह भी जानवर जैसा व्यवहार करे, क्योंकि अंगूरी के भीतर के जानवर को एक साथी चाहिये। अगले दिन तिवारी एक बंदर जैसी ड्रेस पहनता है और बंदर जैसा ही व्यवहार करने लगता है और विभूति, जो अब फाॅरेस्ट आॅफिसर बन चुका है, तिवारी को ताले में बंद करने का फैसला ले लेता है। अब तिवारी कैसे बचेगा?’’
_देखिये ‘बाल शिव’ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर !