IMA इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रबंधन समिति में शामिल किए गए प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ. निमेष मेहता

IMA इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रबंधन समिति में शामिल किए गए प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ. निमेष मेहता

IMA इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रबंधन समिति में शामिल किए गए प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ. निमेष मेहता

* अमित मिश्रा

    मुम्बई : देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक संगठन आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) - मुंबई शाखा में प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में  प्रख्यात नेत्र सर्जन तथा दिव्यदॄष्टि आई केयर सेंटर-बोरीवली के प्रभारी डॉ. निमेश पी. मेहता को शामिल किया गया है।

   रविवार, 23 मार्च को आईएमए हॉल, जुहू में हुए एक भव्य वार्षिक आयोजन में वर्ष 2025-26 के कार्यकाल के लिए डॉ. निमेष मेहता के नाम की अधिकृत रूप से घोषणा की गई। 

     इस आयोजन में आईएमए एचक्यू अध्यक्ष डॉ. दिलीप भानुशाली, डॉ. अनिलकुमार नायक, डॉ. सरबरी दत्ता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों जैसे डॉ. जयेश लेले, डॉ. संतोष कदम, डॉ. केतन मेहता, डॉ. अखिल कॉन्ट्रैक्टर, डॉ. संजय दुधात और नव नियुक्त अध्यक्ष  डॉ. रश्मि मेहता की गौरवशाली उपस्थिती में यह घोषणा की गई।

  इस अवसर पर डॉ. निमेष मेहता के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ. अल्पा मेहता , डॉ. किंजल मोदी, डॉ. डी.जे. उपाध्याय, डॉ. उमेश वरलीकर तथा डॉ. चिंचलकर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।