उपन्यासकार शशि दुबे के उत्कृष्ट सृजन का दिखा 'प्रतिबिंब' : शानदार विमोचन समारोह हुआ संपन्न ...
उपन्यासकार शशि दुबे के उत्कृष्ट सृजन का दिखा 'प्रतिबिंब' : शानदार विमोचन समारोह हुआ संपन्न ...
-डॉ. राधेश्याम तिवारी, गीतकार समीर अंजान और वरिष्ठ पत्रकार अभय मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति
* आजाद मिश्रा
दहिसर (मुंबई ) : उपन्यासकार शशि दुबे के तृतीय उपन्यास प्रतिबिम्ब का विमोचन सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक ट्रस्ट डाॅ. आर. ए. तिवारी फाउंडेशन के तत्वावधान में भारतीय सदविचार मंच समाज कल्याण केंद्र सभागृह ,दहिसर (पूर्व) में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध सिने गीतकार समीर अंजान थे। अन्य विशिष्ट अतिथि थे महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डाॅ. शीतलाप्रसाद दुबे, डाॅ. उमेशचंद्र शुक्ल (हिंदी विभागाध्यक्ष एम. डी. कालेज), वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ. हृदयनारायण मिश्रा, राष्ट्रीय सहारा के मुंबई व्यूरो चीफ अभय मिश्रा, राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत डाॅ. आशा मिश्रा एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकांत पाण्डेय । समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के चेयरमैन डाॅ. राधेश्याम तिवारी ने की।
ट्रस्ट के सलाहकार इंद्रमणि दुबे ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ.वशिष्ट दिवेदी 'अनूप'द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया ।
इस अवसर पर डाॅ. प्रशांत दुबे, प्रसिद्ध कवि राम सिंह, लेखक मिथिलेश मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी सुभाषचन्द उपाध्याय, साहित्यकार राजेश विक्रांत, एड. सत्यब्रत उपाध्याय, प्रसिद्ध कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. स्नेहिल मिश्रा, बी. मिश्रा,समाजसेवी धर्मेंद्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मदेव तिवारी एवं सैकडों गणमान्य नागरिकों उपस्थिति रहे।
ट्रस्ट के मंत्री डाॅ. शिवश्याम तिवारी, कोषाध्यक्ष डाॅ. संदीप तिवारी और ट्रस्टी मानवेंद्र तिवारी ने अतिथियों का सत्कार किया। समन्वय संकल्प के अध्यक्ष अनिरुद्ध पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन और समाजसेवी पं. कमलाशंकर मिश्रा ने आभार व्यक्त व्यक्त किया।