International Picnic Day पर एंड टीवी कलाकार बता रहे हैं अपनी यादगार पिकनिक !
International Picnic Day पर एंड टीवी कलाकार बता रहे हैं अपनी यादगार पिकनिक !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
हमारे पसंदीदा पिकनिक स्थल पर अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ छुट्टियों का आनंद उठाने से हमें तरोताजा होने और अनमोल यादें संजोने में मदद मिलती है। इंटरनेशनल पिकनिक डे के मौके पर एण्डटीवी के कलाकार अपने पसंदीदा पिकनिक स्थलों और उनसे जुड़े यादगार लम्हों के बारे में बता रहे हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं: दर्शन दवे (‘दूसरी माँ‘ के रणधीर शर्मा), गजल सूद (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कैट सिंह) और शुभांगी अत्रे (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी)।
‘दूसरी माँ‘ के रणधीर शर्मा, यानि दर्शन दवे ने बताया, ‘‘जयपुर के खूबसूरत पिकनिक स्थल कैजुअल और फन आउटिंग के लिए एकदम सही परिदृश्य देते हैं। मुझे हवेलियों और स्मारकीय जगहों पर जाना पसंद है। मैं जयपुर में ऐसी कई जगहों पर गया हूँ। हालांकि मेरा सदाबहार पसंदीदा पिकनिक स्थल जयपुर के पास आमेर सिटी में पुरानी हवेली है, जहाँ मैं कई साल पहले एक म्यूजिक एलबम की शूटिंग के दौरान गया था। शूटिंग के दौरान हम बारिश से बचने के लिये हवेली में चले गये थे, लेकिन उसके अंदर की खूबसूरती देखकर हम इतने प्रभावित हुए कि हमने कुछ दृश्य वहीं शूट करने का फैसला कर लिया। उस जगह से मेरा गहरा लगाव है और मुझे जब भी रोजाना की जिन्दगी की आपाधापी से दूर जाना होता है, मैं वहाँ पहुँच जाता हूँ। वह हवेली मेरा सबसे बढ़िया पिकनिक स्थल है, जो एक व्यस्त दिन से मुझे बचाकर आनंद उठाने का मौका देती है। वह जगह बहुत आरामदायक और खूबसूरत है। मैं लोगों को वहाँ जाने और प्रकृति तथा कारीगरी के बीच कुछ अच्छा वक्त बिताने की सलाह जरूर देता हूँ।’’
‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कैट सिंह, यानि गज़ल सूद ने बताया, ‘‘पिकनिक के लिये मेरी पसंदीदा जगह है गोवा। काॅलेज के दौरान अपने दोस्तों के साथ वहाँ का दौरा करते हुए मुझे एक खूबसूरत ठिकाना मिला। मैं पंजाब की रहने वाली हूँ और समुद्र के किनारे का अनुभव लेकर रोमांचित हो गई थी, और जब मैं वागातोर गई, तो मुझे उससे प्यार ही हो गया। गोवा की यात्रा मेरे लिये खास थी, क्योंकि मैंने कई जगहों को देखा, जैसे कि अगोंदा बीच, दूधसागर झरना, अगुआदा किला, आदि। मैंने पहली बार स्कूबा डाइविंग की और जलजीवन को देखा। मैं अब तक कई खूबसूरत जगहों की यात्रा कर चुकी हूँ, लेकिन पहले एडवेंचर से बढ़कर कुछ नहीं लगा।’’
‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी, यानि शुभांगी अत्रे ने बताया, ‘‘ऐसे कई पसंदीदा स्थान हैं, जहाँ मुझे अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक के लिये जाना पसंद है। प्रकृति के बीच बिताया जाने वाला हर दिन मेरे लिये एक यादगार पिकनिक की तरह होता है। लेकिन मैंने हाल ही में मालशेज घाट, महाराष्ट्र के पास अपने फार्महाउस पर अपने परिवार के साथ वक्त बिताया था। मेरे लिये वह बेहद यादगार अनुभव था। मेरा परिवार इंदौर से मुंबई आया था और कुछ दोस्त भी थे, जो मेरे लिये परिवार की तरह हैं। हमने मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाया और छत से सूर्यास्त देखा, और आउटडोर गेम्स खेलते हुए हमारे बीच बढ़िया बातचीत हुई और हमने प्रकृति की देखने लायक खूबसूरती का मजा लिया। बाद में रात को, हमने म्यूजिक पर जमकर डांस किया। अगले दिन हम पास की एक झील को देखने गये और वह नजारा दिल को छू लेने वाला था। कई सालों से मेरा इतना अच्छा वक्त नहीं गुजरा था। इस इंटरनेशनल पिकनिक डे पर अपना सामान बांधिये और अपने प्रियजनों के साथ खूबसूरत स्थानों पर घूमने निकल जाइए।’’
_देखिये ‘दूसरी माँ‘ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!