गृहमंत्री अमित शाह से नव वर्ष पर समाजसेवी एड. विनय कुमार दुबे ने की भेंट

गृहमंत्री अमित शाह से नव वर्ष पर समाजसेवी एड. विनय कुमार दुबे ने की भेंट

 गृहमंत्री अमित शाह से नव वर्ष पर समाजसेवी एड. विनय कुमार दुबे ने की भेंट

* संवाददाता

      अहमदाबाद : नव वर्ष के अवसर पर मुम्बई के प्रख्यात एडवोकेट विनय कुमार दुबे अपनी टीम के साथ गृहमंत्री अमित शाह से मिलने और उन्हें नव वर्ष की शुभकामना देने उनके निवास स्थान अहमदाबाद पहुँचे । गृह मंत्री ने विनय दुबे को सामाजिक कार्यों में सदा तत्पर रहने का संदेश दिया।
   बता दें कि एड. दुबे मुम्बई हाईकोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता है और उनकी देश के कई राज्यों में लॉ फर्म है । हाल ही में केंद्रीय मंत्रालय के राजभाषा विभाग में हिंदी सलाहकार समिति का उन्हें सदस्य बनाया गया था । इस समिती में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा दुबे को सामाजिक और वकालत के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के कारण नामित किया गया था।
  एड. दुबे अपने सामाजिक जीवन में भी काफी सक्रिय हैं और हर वर्ग के लोगों की हर संभव मदद करते हैं। वे कई सामाजिक संस्थाएँ और चैरिटेबल ट्रस्ट चलाते हैं, उनमें ज्ञानोदय सेवा समिती के वे अध्यक्ष हैं। इसके साथ-साथ उनकी ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट, कुमारी ममता देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट, वी.के. दुबे फाउंडेशन, केएनयस संगठन व भारत किसान क्रांति मोर्चा नामक संस्थाएं हैं । एड. दुबे, किसानों के कल्याण और उनकी समस्याओं का निपटारा करने में भी अग्रसर रहते हैं ।