Kurla में चालिया महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ
Kurla में चालिया महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ
* संवाददाता
कुर्ला : कुर्ला (पश्चिम) के श्री झूलेलाल मंदिर में चालिया महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में श्री झूलेलाल की पूजा-अर्चना की गई तथा विशेष लोक संगीत-भजन और भक्ति गीतों के कार्यक्रम आयोजन किया गया। यहां इस पर्व के दौरान भक्त जन भगवान झूलेलाल के नाम पर फूलों की थाली अर्पित करते हैं. "आयो लाल सभई चाउ झूलेलाल" यह कहकर सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल की आराधना की।
कुर्ला पश्चिम स्थित इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां पिछले 75 साल से अखंड ज्योति जल रही है। इसे 1947 में विभाजन के दौरान पाकिस्तान के सिंध से चालिया साहिब मंदिर पीरगोथ से लाया गया था और इस अखंड ज्योति का जन्म 1897 के आसपास पीरगोथ में हुआ था।
इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, डॉ. नितेश राजहंस सिंह, अनुराग त्रिपाठी, मनोज नाथानी, शंकरलाल हसेजा, मोहनदास प्रेमानी, अर्जनदास प्रेमानी, उमेश प्रेमानी, किशोर वालेचा, अनिल भटिजा, कीर्ती देवजानी, विनोद फटनानी, किशोर वाधवानी, प्रेम कुकरेजा, अशोक नरवाणी, दिलीप मोटवानी, देवानंद उदेराणी, विजय प्रेमानी, धर्मु जन्यानी, अनिल भुलचंदानी तथा हुंदराज प्रेमानी उपस्थित थे।