हिंदी प्रचार प्रतिष्ठान का होली स्नेह मिलन व काव्य संध्या संपन्न
हिंदी प्रचार प्रतिष्ठान का होली स्नेह मिलन व काव्य संध्या संपन्न ...
_ डॉ. महेंद्र मिश्रा को साहित्यश्री पुरस्कार
_ सामाजिक मेलजोल का आधार है हमारी संस्कृति व साहित्य : महादेव जानकर
* संवाददाता
मालाड : हिंदी प्रचार प्रतिष्ठान एवं श्री चंद्रमोलेश्वर महादेव मंदिर आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में मालाड पूर्व में खोत कुंवा रोड स्थित संत आश्रम में होली स्नेह मिलन एवं काव्य संध्या का भव्य आयोजन हुआ। उदासीन निर्वाण संत संप्रदाय के श्रीमहंत पूज्य कपिलदासजी महाराज के पावन सानिध्य, डॉ. बिपिन मेहता की अध्यक्षता एवं शैलेन्द्र श्रीवास्तव के संयोजन में हुए इस समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री, भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक महादेव जानकर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर हिंदी की उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जाने-माने शिक्षक डॉ. महेंद्र मिश्रा को 'स्वर्गीय वासुदेव तिवारी स्मृति साहित्यश्री पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।
हिंदी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष ब्रजेश तिवारी एवं समाजसेवी आनंद प्रसाद तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अंजनी कुमार द्विवेदी, रवि यादव, डा. कमल किशोर बंग, लालबहादुर यादव 'कमल', रीता कुशवाहा, कविता पटेल आदि ने अपने रंगारंग काव्य पाठ से गर्मजोश समा बांधा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महादेव जानकर ने कहा कि हमारी संस्कृति और हमारे साहित्य समाज में मेलजोल बढ़ाने का प्रभावी आधार हैं। सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक स्नेह और सौहार्द्र बढ़ता है।
श्री कपिलदासजी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि धार्मिक व पारंपरिक रीति-रिवाजों और मर्यादाओं को संरक्षित करने के साथ ही समाज में सकारात्मक गतिविधियों का संचालन भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक साहित्यिक आयोजनों के माध्यम से लोगों में वैचारिकता एवं रचनात्मकता बढ़ती है। इससे पूरे समाज का भला होता है। बुद्धिजीवी वर्ग हमेशा से समाज में ऊर्जा का संचार करता आया है। उन्होने कार्यक्रम की सफलता के लिए संयोजक शैलेंद्र श्रीवास्तव, ब्रजेश तिवारी एवं अनंत प्रसाद तिवारी की विशेष तौर पर प्रशंसा की और शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्र, डाॅ. मीना मेहता, समाजसेवी जयेश शाह, वृषभान कनोडिया, एडवोकेट संतोष श्रीवास्तव, एडवोकेट माधुरी श्रीवास्तव, तुषार कुंत, सपा नेता रमाशंकर यादव तथा रामचंद्र विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।