डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बोरीवली में श्रद्धाजंली सभा का आयोजन 

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बोरीवली में श्रद्धाजंली सभा का आयोजन 

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बोरीवली में श्रद्धाजंली सभा का आयोजन 
- पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए दी श्रद्धाजंलि

* अमित मिश्रा

    बोरीवली : महान राष्ट्रभक्त, भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, उत्कृष्ट शिक्षाविद, राष्ट्रवादियों के मार्गदर्शक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बोरीवली में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर श्रद्धाजंलि सभा का विशेष आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित  कर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी ।

   पूर्व सांसद शेट्टी ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारत की एकात्मता और अखंडता के लिए समर्पित उनका सम्पूर्ण जीवन एवं बलिदान देश वासियों के लिए महान प्रेरणा है। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से सीख लेकर सभी को उत्कृष्ट समाज और मजबूत राष्ट्र निर्माण के पावन कार्य में जी जान से जुट जाना चाहिए।  'अखंड भारत' के स्वप्नद्रष्टा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पावन बलिदान दिवस पर उन्हें मेरी ओर से कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि है। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उन्हें अपने प्राण त्यागने पड़े थे। माँ भारती की सेवा के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।

   इस विशेष आयोजन में उत्तर मुम्बई भाजपा के जिलाध्यक्ष गणेश खणकर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत पांडे, कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव तथा वार्ड क्रमांक 10 के पूर्व नगरसेवक जितेंद्र अम्बालाल पटेल सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।