उत्तर प्रदेश का भविष्य स्वर्णिम है-डॉ. दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश का भविष्य स्वर्णिम है– डॉ. दिनेश शर्मा (पूर्व उप-मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश )
* अमित मिश्रा
मुंबई : उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे विकास कार्यों की लंबी और संतोषजनक फेहरिस्त के बारे में जानने का सभी को मौका तब मिला , जब अपनी निजी धार्मिक यात्रा पर मुम्बई पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से खुलकर बातचीत की। एक स्नेह-मिलन समारोह में विशेष रूप से वे उपस्थित हुए थे।
श्री शर्मा ने मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे व अन्य लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि "आज का उत्तर प्रदेश, तेजी से आत्मनिर्भरता और सर्वोत्तम प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में माफिया राज का सफाया हो रहा है। आम जनता सुखचैन के साथ जीवन यापन कर रही है। उत्तर प्रदेश में जिस तरह से तेजी के साथ निवेश बढ़ रहा है , उससे आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में व्यापक परिवर्तन दिखाई देगा। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की सरकार ने अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं। आज सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पताल, अपने गुणवत्ता के दम पर निजी क्षेत्रों में स्थापित स्कूलों और अस्पतालों को टक्कर दे रहे हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। "
डॉ दिनेश शर्मा ने अंत में कहा कि "आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी शानदार विजय हासिल करेगी। वह दिन दूर नहीं है, जब उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश का भविष्य स्वर्णिम है। "
इस स्नेह-सम्मेलन अवसर पर भाजपा के युवा नेता विनोद मिश्रा, सहायक मनपा आयुक्त मकरंद दगड़खैर, समाजसेवी मानिकचंद यादव, भोला यादव व सुनील यादव समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।