दसवीं की परीक्षाओं में 92.92 प्रतिशत रिजल्ट देकर बीएमसी स्कूलों ने मारी बाजी, 89 स्कूलों ने 100 प्रतिशत रिजल्ट देकर किया करिश्मा - गोपाल शेट्टी

दसवीं की परीक्षाओं में 92.92 प्रतिशत रिजल्ट देकर बीएमसी स्कूलों ने मारी बाजी, 89 स्कूलों ने 100 प्रतिशत रिजल्ट देकर किया करिश्मा - गोपाल शेट्टी
-पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा बीएमसी स्कूलों के लिए है गर्व की बात, उत्तीर्ण छात्रों का किया अभिनंदन
* अमित मिश्रा
बोरीवली : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक मंडल ने मार्च 2025 में दसवीं की परीक्षाएं लीं थीं, जिनके परिणाम मंगलवार को घोषित हुए। उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने इसमें उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि दसवीं की परीक्षाओं में बीएमसी स्कूलों के छात्रों ने भी गजब का करिश्मा कर दिखाया है। इस परीक्षा में बीएमसी स्कूलों के कुल 247 स्कूलों से कुल 14,966 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 13,907 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। बीएमसी के 89 स्कूलों की सफलता का प्रतिशत 100% रहा है और कुल 118 विद्यार्थियों को 90% से अधिक अंक मिले हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार की दसवीं की परीक्षाओं में बीएमसी स्कूलों के छात्रों ने गजब का करिश्मा कर दिखाया है जिसके लिए बीएमसी स्कूलों के दसवीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी छात्र, उनके शिक्षक गण तथा छात्रों के अभिभावक बधाई के पात्र हैं मैं इन सभी का अभिनंदन करता हूं।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने कहा कि महानगरपालिका स्कूलों के छात्र लगातार सफलता और प्रगति के नए सोपान अर्जित कर रहे हैं। बीएमसी स्कूलों के मार्च 2023 में दसवीं की परीक्षाओं में छात्रों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 84.77 था, जो मार्च 2024 में बढ़कर 91.56% हो गया और अब इस वर्ष यानी 2025 में 92.92 प्रतिशत रिजल्ट देकर महानगरपालिका के स्कूलों ने बाजी मारी है। यहां यह भी बताना चाहूंगा कि पिछले वर्ष बीएमसी की 79 स्कूलों के छात्रों की उत्तीर्णता का प्रतिशत 100% था तो यह इस वर्ष बढ़कर 89% हो गया है। बीएमसी स्कूलों के लिये यकीनन यह गौरव का क्षण है।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने अंत मे कहा कि दसवीं की परीक्षा उच्च शिक्षा के लिए एक ठोस प्लेटफार्म है जिस पर अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करते हुए भविष्य को और भी सुदृढ़ और भी बेहतर किया जा सकता है। दसवीं की परीक्षाएं उत्तीर्ण कर इन विद्यार्थियों ने बेहतर भविष्य की ओर ठोस कदम बढ़ा दिया है, इसके लिए वे सभी अभिनंदन के पात्र हैं।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने इसके साथ-साथ सीबीएससी की दसवीं की परीक्षाओं में भी उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया है और उनके उत्कृष्ट भविष्य की कामना की है।