शिवसेना के पूर्व विधायक विनोद घोसालकर की उपस्थिति में "घोसालकर ट्रॉफी" के लिए हुआ रोमांचक मैच
शिवसेना के पूर्व विधायक विनोद घोसालकर की उपस्थिति में "घोसालकर ट्रॉफी" के लिए हुआ रोमांचक मैच
* अमित मिश्रा
दहिसर : जीत क्रिकेट एकेडमी आयोजित 'घोसालकर ट्रॉफी' क्रिकेट टूर्नामेंट के पाँचवे मैच में शिवसेवा विरुद्ध अवर्स क्रिकेट एकेडमी में मैदान पर हुई भिड़ंत बेहद रोचक रही। दर्शक बार-बार सांसें रोके कभी किसी बैट्समैन के बल्ले से निकलते रनों की बौछार देखते रहे तो कभी किसी प्रतिभाशाली गेंदबाज की गेंदबाजी का हुनर देख रोमांचित होते रहे।
इस मैच में पूर्व विधायक और वरिष्ठ शिवसेना नेता विनोद घोसालकर विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी टीमों के खिलाड़ियों का उन्होंने हौंसला बढ़ाया।
पाँचवे मैच में शिवसेवा की टीम ने 5 विकेट खोकर अवर्स के समक्ष 224 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। इनके समक्ष 19 ओवर 2 गेंदों में मात्र 152 रन बनाकर अवर्स की टीम ने पवेलियन की राह पकड़ ली। शिवसेवा की टीम 72 रनों से विजयी रही।
इस मैच में टॉप बैट्समैन रहे विवान सानप ( 57 रन 29 बॉल), रुद्र सुर्वे ( 56 रन 28 बॉल) और मानस शिवलकर (45 रन 22 बॉल)।
इस मैच के टॉप बॉलर थे अवनीश सावंत ( 3-17-3 ), श्लोक खापरे (2 -7 - 2 ) तथा पार्थ देवलकर ( 4 -25 -2 )
इसके उपरांत अगली भिड़ंत दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन और रिजेंट क्रिकेट क्लब की टीमों के बीच थी। जिसमें दहिसर स्पोर्ट्स क्लब (डीएससी) ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाये। इसके बाद डीएससी के रनों का जवाब देने पिच पर उतरी रिजेंट की टीम ने 18.2 ओवर खेलते हुए मात्र 100 रन बनाये और मैच गंवा दिया। टीम डीएससी 29 रनों से विजयी रही।
इस मैच के टॉप बैट्समैन रहे अंकुश कोसाम्बी ( 39 रन-44 बॉल्स), अर्णव अरोरा ( 30 रन - 37 बॉल्स ) और हेमिश अग्रवाल
( 23 रन-19 बॉल्स )।
इस मैच के टॉप बॉलर्स रहे वासिफ शेख ( 2.1 -17 - 3) , रुद्र पीयूष जोशी ( 4 - 17 - 3) तथा हेमिश अग्रवाल (3- 25 - 2)।