NAMO NAMO संपूर्ण भारत सहित मुंबईकरों ने भी सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वीं "मन की बात"
NAMO NAMO संपूर्ण भारत सहित मुंबईकरों ने भी सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वीं "मन की बात"
* अमित मिश्रा
मुंबई : आज 30 अप्रैल को 11 बजे संपूर्ण भारत वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 100 वीं "मन की बात" सुनने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ साथ हर आम और खास नागरिकअलग अलग ठिकानों पर भारी संख्या में एकत्रित हुए। आज "मन की बात" सिर्फ सुनने और समझकर देश और समाज हित में कार्य करने हेतु न सिर्फ प्रेरणा का केंद्र रहा अपितु देशभर के लिए मन की बात का यह शतक एक उत्सव की भांति साबित हुआ,अगर यह कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 100 वीं मन की बात को सुनने के लिए देश भर में जगह-जगह बीजेपी पदाधिकारियों द्वारा सेंटर बनाए गए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम नागरिकों ने भी प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी।
* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें संस्करण को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ ने कर्नाटक में जन प्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
* मन की बात सुनने के लिए दहिसर की तेजतर्रार और लोकप्रिय विधायक मनीषा ताई चौधरी ने फ्रेंड्स बैंक्वेट हॉल में एक विशाल आयोजन किया।
इस आयोजन में उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक मनीषा ताई चौधरी, डॉक्टर योगेश दूबे,मंडल अध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्व नगरसेवक जितेन्द्र पटेल तथा भाजपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवम् स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 वें मन की बात सुनने और देखने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह द्वारा सांताक्रुज पूर्व के वाकोला स्थित विश्वकर्मा हॉल में सुंदर व्यवस्था की गई। लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ शांतिपूर्वक प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में बीजेपी के महाराष्ट्र सचिव एडवोकेट अखिलेश चौबे, बीजेपी नेता कृपाशंकर पांडे, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुंबई उपाध्यक्ष शिवम सिंह, कालीना विधानसभा के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत मोरे, वरिष्ठ समाजसेवी रामबक्स सिंह, अखिलेश सिंह, उद्योगपति जितेंद्र सिंह, बबलू सिंह,सुरेंद्र सिंह, प्रकाश मोरे आदि का समावेश रहा।
मन की बात सुनने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात से समाज के सभी वर्ग के लोगों को अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। कालीना विधानसभा की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री को मन की बात के शानदार 100 एपिसोड की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता दिल से फिर मोदी जी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।
* शिवसैनिकों ने भी सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात : राम यादव के नेतृत्व में दहिसर में हुआ भव्य आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात सुनने के लिए एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा था, वहीं शिवसैनिकों ने भी पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। शिवसेना शाखा क्रमांक 1,दहिसर में शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे के मार्गदर्शन तथा उपविभाग प्रमुख राम यादव के मार्गदर्शन में हजारों शिवसैनिकों ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। इस अवसर पर राम यादव, शाखा प्रमुख विल्सन स्वरेश, महिला शाखा प्रमुख रेखा यादव के अलावा सभी उप शाखा प्रमुख, सभी गटप्रमुख तथा शिवसैनिक उपस्थित रहे।
* कांदिवली ( मुंबई ) में वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने अपने परिसर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के " मन की बात " सुनने के लिए अत्यंत आधुनिक रूप से एक विशाल आयोजन किया था। इस आयोजन में पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, संजय सिंह , दिनेश सिंह, राधेश्याम मंडल, गोपाल झा एवम् अरुण यादव सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
* मुंबई के माटुंगा स्थित मशहूर भाजी व फूल मार्केट में , मुंबई बीजेपी प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल होकर सब्जी और फूल विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी।
* मीरा रोड में पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे के कार्यालय में भी लोगों ने सुना "मन की बात"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात सुनने और देखने के लिए आज पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे के भाजपा जनसेवा जनसंपर्क कार्यालय ,ऑफ़िस न 3,सोनम बसेरा,फेस 9,महलक्ष्न्मी स्वीटस के पास,न्यू गोल्डन नेस्ट भायंदर पूर्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पान्डे, स्नेहा पांडे , अमरनाथ तिवारी,एल आर पांडे ,एड़ अरुण दुबे,बी एस पाठक, फूलकुमार झा,के डी लाल, प्रदीप तिवारी, रविन्द्र तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, अरविंद शुक्ल,नितिन ओझा,अभिषेक दुबे, गोविंद दुबे,अविनाश चौरसिया,संजय चौहान तथा विशाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
* इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 100 वीं "मन की बात" , मोदी जी के साथ को सुनने व हर आम और खास जनता तक पहुंचाने के लिए दहिसर की वरिष्ठ समाजसेविका सूची यादव ने भी एक विशाल आयोजन किया। प्रधानमंत्री जी के उदगार और मार्गदर्शन को लाइव देखने और सुनने के लिए भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।