गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर पालघर के सुंदरम सेंट्रल स्कूल में उत्सव
![गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर पालघर के सुंदरम सेंट्रल स्कूल में उत्सव](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2023/09/image_750x_6508784c61072.jpg)
गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर पालघर के सुंदरम सेंट्रल स्कूल में उत्सव
* पालघर संवाददाता
पालघर : गणेशोत्सव की पूर्व संध्या पर पालघर के प्रसिद्ध सुंदरम सेंट्रल स्कूल में अध्यापकों और छात्रों ने धूम धाम से उत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत योगीराज भारत भूषण भारतेंदु ने गणपति मंत्र द्वारा की। इस अवसर पर सभी शिक्षिकाओं ने मिलकर सामूहिक आरती गायन किया ।
योगीराज भारतेंदु ने सुंदरम पर स्वरचित श्री गणेश गीत का गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कला विभाग की अध्यापिका सोनाली ने गणपति बप्पा की लोक लुभावन मूर्ति बनाकर सभी की प्रशंसा बटोरी।
स्कूल के प्रधानाचार्य डा. सुनील कुमार यादव ने सभी को गणेश भगवान की महत्ता बताते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।