गोराई-मनोरी में पानी के लिए त्राहिमाम के बाद एक्शन मोड पर आए सांसद गोपाल शेट्टी !

गोराई-मनोरी में पानी के लिए त्राहिमाम के बाद एक्शन मोड पर आए सांसद गोपाल शेट्टी !

गोराई-मनोरी में पानी के लिए त्राहिमाम के बाद एक्शन मोड पर आए सांसद गोपाल शेट्टी !

- मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर तत्काल समस्या हल कराने की मांग की
 
* अमित मिश्रा

    बोरीवली : बोरीवली (पश्चिम) में गोराई खाड़ी के उस पार गोराई-मनोरी के शांतिप्रिय नागरिक कहने को तो लगभग तीन तरफ से पानी ( समुद्री खाड़ी) के बीच स्थित उस भू-भाग पर रहते हैं जो प्राकृतिक हरियाली के वरदान से लब्ध-प्रतिष्ठित है, पर जैसे- जैसे गर्मी का कोप प्रचंड हो रहा है इस परिसर के लोगों के घरों की बजाय आंखों में पानी जैसी स्थितियां बन चुकीं हैं। इस परिसर के नागरिकों में पेयजल के लिए त्राहिमाम शुरु हो चुका है। जिसकी शिकायतें मिलते ही अब यहाँ के नागरिकों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद एक्शन मोड पर आ चुके हैं।
  सांसद गोपाल शेट्टी ने महानगरपालिका आयुक्त भूषण गगराणी को पत्र लिखकर स्पष्ट कहा है कि महानगरपालिका द्वारा वाटर कट (जल कपात) की घोषणा के बाद से सम्पूर्ण उत्तर मुम्बई में पानी की समस्या बढ़ी है। यहां गोराई-मनोरी के नागरिकों की पेयजल समस्या को लेकर हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं जिसका निराकरण तत्काल कराने की आवश्यकता है।
   सांसद गोपाल शेट्टी के पत्र के अनुसार उनके कार्यालय में शिकायतें मिल रहीं हैं कि गर्मी के तांडव और पानी की किल्लत का फायदा टैंकर वाले उठा रहे हैं। उनके द्वारा ऊंचे दामों पर पानी की आपूर्ति गोराई - मनोरी परिसर में किये जाने की जानकारी भी उनके कार्यालय को मिल रही है। सांसद गोपाल ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए लिखा है कि उन्हें प्राप्त शिकायतों और चर्चा से यह भी बात सामने आ रही है कि  टैंकर माफियाओं को पानी स्वयं महानगरपालिका की व्यवस्था से मिल रहा है जो कि सोचनीय और आश्चर्यजनक है। 
  सांसद गोपाल शेट्टी ने महानगरपालिका आयुक्त से इस दिशा में तत्काल कदम उठाते हुए आवश्यक आदेश-निर्देश जारी कर पूरे क्षेत्र की पानी की समस्या हल कराने की मांग की है।