राजस्थानी प्रवासी प्रकोष्ठ-मुंबई के संगठन मंत्री पद पर मनोनीत किए गए सुरेश पाडीव
राजस्थानी प्रवासी प्रकोष्ठ-मुंबई के संगठन मंत्री पद पर मनोनीत किए गए सुरेश पाडीव
* संवाददाता
मुंबई : समाजसेवी पत्रकार, गौ-सेवक सुरेश पुरोहित पाडीव को श्री जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के आदेशानुसार राजस्थानी प्रवासी प्रकोष्ठ मुंबई के संगठन मंत्री पद पर मनोनीत किया गया है।
नियुक्ति के उपरांत सुरेश पाडीव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मुझे बड़ी ख़ुशी है कि आज जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने मेरे द्वारा किए गए धार्मिक, सनातन के कार्यों को देखकर गौ-संवर्धन, धर्मरक्षा, आत्मजागरण एवं वसुधैव कुटुंबकम के भाव का प्रसार करने के लिए मुझे जिम्मेदारी सौपी है। मुझे विश्वास है की मैं सनातन धर्म को लेकर लोगों मे जागरूकता फ़ैलाऊंगा और प्रसार-प्रचार करुँगा। देश मे हिंदू संस्कृति व संस्कार को जीवंत रखने के लिए मुंबई में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा व मुंबई मे रह रहे सभी छत्तीसकौम के सनातनियों को साथ रखकर कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा, जो हर क्षेत्र मे सनातन धर्म का परचम लहराएंगे।'
पुरोहित ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य प्रज्ञानानंद जी शारदा एवं ज्योतिष पिठाधिश्वर पद पर सुशोभित हैं। वह वर्तमान मे काला चौकी स्थित दिपक ज्योति टॉवर में चातुर्मास हेतु बिराजित हैं। किसी भी भक्त को दर्शन लाभ लेना है तो उक्त स्थान पर पहुंचकर वे दर्शन कर सकते हैं।