राजे शिवाजी प्राथमिक विद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
राजे शिवाजी प्राथमिक विद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
* संवाददाता
मुंबई : महात्मा फुले शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित राजे शिवाजी प्राथमिक विद्यालय का वार्षिक स्नेह संमेलन समारोह विद्यालय के प्रांगण में भव्य तरीके से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने जल बचाने व प्लास्टिक से बचने की सीख देते हुए कई प्रस्तुतियां दीं । छात्रों ने अपने आकर्षक नृत्य से सबका ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष प्रमोद माने, सचिव दिलीप शिंदे,मराठी उर्दू हिंदी माध्यमिक विभाग प्राचार्या श्रीमती वीणा दोनवलकर ,मराठी माध्यम प्राथमिक विभाग की प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्रद्धा माने, अंग्रेजी माध्यम माध्यमिक विभाग की मुख्याध्यापिका श्रीमती स्वाति होलमुखे तथा उर्दू माध्यम प्राथमिक विभाग की मुख्याध्यापिका अफरोज मैडम उपस्थित थीं। मनोहर जोशी कॉलेज के प्राचार्य कमलेश सोनपसारे भी इस अवसर पर मौजूद रहे।छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए धारावी पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर वैशाली बोर्से तथा टिकलिंक की नाजनीन मैडम मौजूद रहे।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने मेहमानों के साथ-साथ अभिभावकों को भी अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध किया।पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को कला और खेल के गुणों को विकसित करने के लिए शिक्षक हमेशा कार्यरत रहते हैं, इसी क्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की।