बालाजी गौशाला में शीतल जल प्याऊ का रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने किया उद्घाटन
![बालाजी गौशाला में शीतल जल प्याऊ का रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने किया उद्घाटन](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2025/02/image_750x_67ac826382a16.jpg)
बालाजी गौशाला में शीतल जल प्याऊ का रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने किया उद्घाटन
* अमित मिश्रा
मुम्बई/ सिरोही : नागाणी, पोसितरा के नगवणा रोड पर बालाजी गौशाला में रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने 'शीतल जल प्याऊ' का उद्घाटन किया। मुम्बई के प्रख्यात समाजसेवी अजयराज पुरोहित द्वारा इस प्याऊ का निर्माण करवाया गया है।
इसके उद्घाटन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक मोतीराम कोली ने कहा कि अजयराज पुरोहित ऐसे भामाशाह हैं जो मुंबई जैसे महानगर में रहने के बाद भी अपनी जन्मभूमि के लिए आगे आकर एक से बढ़कर एक कार्य किए जा रहे हैं। अजयराज पुरोहित ने कुछ दिन पहले ही गौशाला में बाल वाटिका गौशाला सर्कल मंदिर का निर्माण करवाया था। उससे पहले नक्की झील, महाराणा प्रताप सर्कल पर शेर का सर्कल और गांव में लाइटें लगवाकर गांव को रौशनी और विकास की नई ऊर्जा दी थी।
विधायक कोली ने आगे कहा कि पैसे तो हर किसी के पास होते हैं मगर गांव के विकास के लिए और अपनी जन्म भूमि के लिए जो अपना फर्ज निभाते हैं वही असली भामाशाह कहलाते हैं।
उद्योगपति रसिक लाल कोठारी मंडार ने इस अवसर पर कहा कि हम जैसे सभी भामाशाहों को व सभी उद्योगपतियों का आगे आकर जन्मभूमि का कर्ज उतारना है तो यहां पर विकास करना अनिवार्य है।
कोठारी ने आगे कहा कि सबसे पहले गौ माता को दान करें गौ माता का घी और दूध खाएं तभी अपनी गौ माता को पहचान पाएंगे और गौ माता की सेवा कर पाएंगे।
समाजसेवी नगाराम देवासी नागाणी ने कहा कि हम गांव के विकास का कार्य करवाएंगे तभी हमारे गांव का और हमारा नाम होगा।
सिरोडी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष दलपत सिंह देवड़ा ने कहा कि हम पोसितरा के पास गांव नागाणी के हैं मगर हमें गर्व महसूस होता है कि हम ऐसे पोसितरा गांव के पड़ोसी हैं जहां के भामाशाह अजयराज पुरोहित ने गांव का कायाकल्प कर दिया।
इस मौके पर भटाना सरपंच भवानी सिंह,भाजपा नेता गणपत सिंह निंबोड़ा, नागजी महाराज गौशाला नागाणी के अध्यक्ष मोटाराम चौधरी, लक्ष्मण सिंह पोसितरा, गोर्वधन सिंह देवड़ा, सुरजपाल सिंह, सरेदान चारण, चुन्नी लाल, मीठालाल, खंगारराम, विजयराज, कालुराम, दिनेश महाराज, मोहन लुहार, शान्ति लाल, अंबालाल, गिरिश दवे, संदीप तथा प्रवीण आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।