पोईसर जिमखाना में रिडेवलपमेंट सेमिनार व पैनल डिस्कशन का आयोजन

पोईसर जिमखाना में रिडेवलपमेंट सेमिनार व पैनल डिस्कशन का आयोजन

पोईसर जिमखाना में रिडेवलपमेंट सेमिनार व पैनल डिस्कशन का आयोजन

* अमित मिश्रा

   कांदिवली : पोईसर जिमखाना, महाराष्ट्र सोसायटीज वेल्फेयर एसोसिएशन तथा एमएनएस मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में व उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में कांदिवली के पोईसर जिमखाना में रिडेवलपमेंट सेमिनार व पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया।

   इस महत्वपूर्ण सेमिनार का मुख्य विषय था को-ऑपरेटिव- हाउसिंग सोसायटी पुनर्विकास की प्रक्रिया, पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट) की भूमिका , 79ए और डीए (डेवलपमेंट एग्रीमेंट) की जानकारी, पीएएए (प्रॉपर्टी एग्रीमेंट ऑफ एसोसिएशन) की भूमिका, कानूनी प्रक्रिया और डीम्ड कन्वेंस, डेवलपर की भूमिका और जिम्मेदारियाँ। पैनल डिस्कशन में सीएचएस पुनर्विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा इस आयोजन में शामिल थी।

  इस सेमिनार में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ-साथ प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक संजय उपाध्याय , विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम चटर्जी ,आयएएस ( रिटायर्ड)- चेयरमैन जीआरएसएफ उपस्थित थे।

   प्रमुख वक्ता के रूप में इस आयोजन में महासेवा के चेयरमैन रमेश प्रभु (सीए), तरुण भाई मोटा ( पूर्व प्रेसिडेंट-पीईएटीए) , सीनियर आर्किटेक्ट प्रणव शाह, बीडीए के प्रेसिडेंट विक्रम मेहता, सुमित ग्रुप के डायरेक्टर भूषण नेमलेकर, एड. नरेश पै तथा रोहित पंड्या की उपस्थिति उल्लेखनीय है।
   इस आयोजन में अतिथियों का स्वागत और अंत में आभार प्रदर्शन पोईसर जिमखाना के उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी ने किया।