टर्फ क्रिकेट कोर्ट्स के लिए नियमावली लागू कराने के लिए पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र !
टर्फ क्रिकेट कोर्ट्स के लिए नियमावली लागू कराने के लिए पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र !
- वसूलीबाज आरटीआय कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की भी शेट्टी ने की मांग
* अमित मिश्रा
बोरीवली : बोरीवली में टर्फ क्रिकेट कोर्ट्स तोड़े जाने के मामलों की जानकारी के साथ-साथ यहां के स्कूलों की खाली पड़ी जमीन पर टर्फ खेलने के लिए बनी नियमावली पर अमल कराने और क्रिकेट सहित अन्य खेल खेलने को उत्सुक युवाओं की राह में रोड़ा बन रहे वसूलीबाज आरटीआय एक्टिविस्टों पर कठोर कार्रवाई कराने के संदर्भ में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक पत्र लिखकर सनसनी मचा दी है।
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने पत्र में लिखा है कि 17 साल बाद टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप जीतकर देश को गौरवान्वित किया। जिसके कारण विश्वभर में भारतीय क्रिकेट टीम की वाहवाही हो रही है। यह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है। आपने ( मुख्यमंत्री ) तथा उप-मुख्यमंत्री द्वय देवेंद्र फडणवीस तथा अजितदादा पवार ने सराहनीय निर्णय लेते हुए T20 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक -एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि देते हुए उनका यथोचित सन्मान किया है जो कि प्रशंसनीय है। संपूर्ण महाराष्ट्र की जनता व विशेषतः क्रिकेटप्रेमी युवा वर्ग आपके कार्यों से प्रभावित भी है।
पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने आगे लिखा है कि मैंने पिछले अनेक वर्षों में प्रयास किया था कि निजी तथा मनपा की खाली पड़ी जमीन पर टर्फ क्रिकेट प्रशिक्षण जैसे कार्य शुरू हों । ऐसे में महानगरपालिका के विकास नियोजन विभाग के मुख्य अभियंता चितोरे जी ने टर्फ क्रिकेट खेलेने संबंधी अनुमति के लिए सुलभ नियमावली वर्ष 2020 में तैयार की थी। जिसकी प्रति सभी वॉर्ड अधिकारियों के पास है। इतना सब होते हुए भी अनेक आरटीआय एक्टिविस्ट निजी फायदे के लिए टर्फ क्रिकेट कोर्ट्स के उपयोग के खिलाफ शिकायतें करते रहते हैं और महानगरपालिका के अधिकारी
ऐसे शिकायतकर्ताओं को अत्यधिक महत्व भी देते आये हैं । जिसके चलते बोरीवली में अनेक टर्फ क्रिकेट कोर्ट्स मनपा द्वारा तोड़ भी डाले गए। ऐसी तोड़क कार्रवाई से टर्फ क्रिकेट कोर्ट्स चलाने वाले चालक तथा आयोजक भयभीत हो जाते हैं और फिर येनकेन प्रकारेण महानगरपालिका के कुछ भ्रष्ट अधिकारी इनसे पैसों की वसूली भी करते रहे हैं। जिससे उत्पन आर्थिक बोझ का बुरा असर टर्फ क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों पर भी पड़ रहा है।
आश्चर्य है कि कई आरटीआय ऍक्टिव्हिस्ट भी ऐसे मामलों में हजारों में नहीं बल्कि लाखों रुपयों की वसूली के लिए टर्फ क्रिकेट चालक/आयोजक से मांग करते रहते हैं। कुछ चालक/आयोजक ऐसे लोगों की मांग पूरी भी करते रहे हैं तो इनमे से कुछ लोग इस मामले में मदद की आस में जन प्रतिनिधियों से मिलते हैं। ऐसे मामलों की नियमावली बनवाने में चूंकि मेरी भूमिका रह चुकी है इसलिए अधिकतर चालक/आयोजक मुझसे संपर्क करते हैं। जिससे उनकी समस्या के हल के लिए मुझे प्रयास करना पड़ता है। अतः अब पत्र देकर आग्रह करता हूँ कि कृपया जल्द से जल्द बोरीवली ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मुम्बई शहर में ऐस टर्फ क्रिकेट वाली कितने संस्थानों पर कार्रवाई हुई है तथा शिकायत करके महानगरपालिका के अधिकारियों का समय नष्ट करते हुए युवाओं को क्रिकेट खेलने से वंचित करने में किन- किन आरटीआय एक्टिविस्ट की भूमिका रही है इसकी जानकारी प्राप्त कर ऐसे एक्टिविस्टों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
पूर्व साँसद शेट्टी ने आगे लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के "खेलो इंडिया" की संकल्पना से प्रेरणा लेकर क्रीड़ा प्रेमी युवक खेलों में विशेष रुचि ले रहे हैं। इन्हीं में टर्फ क्रिकेट कोर्ट्स पर प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी भी देश को गौरवान्वित करेंगे । ऐसे में मेरा मत है कि टर्फ क्रिकेट कोर्ट्स सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को उपलब्ध हो सके इसकी व्यवस्था करनी चाहिए। अतः मेरा आपसे निवेदन है कि विधायकों , सांसदों को प्राप्त होने वाली निधि से सभी स्कूलों में उपलब्ध ( खाली पड़ी जमीन ) पर टर्फ क्रिकेट सहित अन्य खेलों के लिए कोर्ट्स उपलब्ध करा देने के लिए राज्य सरकार नियमावली , परिपत्रक निकाले। जिससे मुफ्त में अथवा मामूली शुल्क पर टर्फ क्रिकेट और अन्य खेल का प्रशिक्षण हमारे युवा ले सकें। इससे राज्यभर में खेल के लिए अनुकूल वातावरण निर्मित होगा ऐसा मेरा विश्वास है।
पूर्व सांसद शेट्टी ने अंत में कहा है कि इस संदर्भ में होने वाली कार्रवाई की जानकारी मुझे भी उपलब्ध करवा देने का निवेदन है।