CM Yogi Adityanath ने गाजियाबाद में प्रधानमंत्री के कर-कमलों से होनेवाले रैपिड रेल के उद्घाटन एवं जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
CM Yogi Adityanath ने गाजियाबाद में प्रधानमंत्री के कर-कमलों से होनेवाले रैपिड रेल के उद्घाटन एवं जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
* संवाददाता
लखनऊ : 12 अक्टूबर, 2023 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों से होने वाले रैपिड रेल के उद्घाटन एवं जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का आज जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बन्ध में सभी व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों के लिए यह बहुत ही खुशी व गर्व की बात है कि भारत की प्रथम रैपिड रेल का उद्घाटन जनपद गाजियाबाद से प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी जनसभा स्थल से पैदल ही रैपिडएक्स स्टेशन पहुंचे। वहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रैपिडएक्स स्टेशन पर रैपिड रेल के सम्बन्ध में प्रस्तुत वीडियो प्रेजेंटेशन का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री को इससे सम्बंधित सभी बिन्दुओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी0के0 सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।