राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह आयोजन में "ह्वाट्सअप बाबा" कविता संग्रह का हुआ लोकार्पण
राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह आयोजन में "ह्वाट्सअप बाबा" कविता संग्रह का हुआ लोकार्पण
_ खूब लुभा रही है राकेश मिश्रा की ये पुस्तक
* नई दिल्ली संवाददाता
नई दिल्ली : आज का प्रहरी दैनिक समाचार पत्र एवं हिन्दी मासिक पत्रिका के तत्वावधान में आठवें राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह का आयोजन कांस्टि्ट्यूशनल क्लब, रफ़ी मार्ग नई दिल्ली में किया गया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत, माननीय न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री महेश मित्तल कुमार, राज्य सभा के सांसद श्री जयप्रकाश निषाद तथा त्रिनिदाद एंड टोबैगो के हाई कमिश्नर डॉ. रोजर गोपाल उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त इस विशेष समारोह में राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री मोरिस बाबु, आर.वी. यूनिवर्सिटी बंगलुरू के कुलपति श्री वायी. यस. आर. रेड्डी, जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक श्री राजकुमार, यमुना एक्सप्रेस वे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरुण वीर सिंह, उत्तर प्रदेश के राजस्व सचिव श्री राधेश्याम मिश्रा, आज का प्रहरी के संपादक श्री संतोष दुबे, साहित्य गंगा के संपादक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ. योगेश दुबे सहित शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कयी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
समारोह के दौरान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अवर सचिव श्री राकेश मिश्रा द्वारा रचित पुस्तक "ह्वाट्सअप बाबा" कविता संग्रह का लोकार्पण किया गया।
अपने संबोधन में माननीय न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री महेश मित्तल कुमार ने पुस्तक को रूचिकर एवं हास्य व्यंग्य से भरपूर बताया।
पुस्तक की प्रशंसा करते हुए डॉक्टर योगेश दुबे ने कहा कि " ह्वाट्सअप बाबा" कविता संग्रह में बहुत ही सरल और सुग्राह्य शब्दों का प्रयोग किया गया है, यह पुस्तक निश्चित रूप से हिन्दी साहित्य व आंचलिक साहित्य संसार के लिए बड़ा योगदान है।