वैद्य प्रभाकर तानाजी जोशी की स्मृति में चिकित्सा शिविर का आयोजन

वैद्य प्रभाकर तानाजी जोशी की स्मृति में चिकित्सा शिविर का आयोजन

   वैद्य प्रभाकर तानाजी जोशी की स्मृति में चिकित्सा शिविर का आयोजन

* संवाददाता

        नालासोपारा :  गुरुवर्य वैद्य प्रभाकर तानाजी जोशी उर्फ ​​नाना जोशी सर के स्मरणार्थ  प्रभा आयुर्वेद फाउंडेशन, महाराष्ट्र प्रभा आयुर्वेद फाउंडेशन मुंबई, महाराष्ट्र आयुर्वेद सम्मेलन पालघर विभाग, नालासोपारा आयुर्वेद कॉलेज नालासोपारा पूर्व, श्री नरसिंह के दुबे  चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित  नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज,आयुर्वेद ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन वसई के सहयोग से प्रभा आयुर्वेद रथ यात्रा, मुफ्त रोगी परीक्षा और आयुर्वेद उपचार शिविर का आयोजन किया गया।

     रथ यात्रा सुबह 8:30 बजे अग्निशमन दल,वसई से शुरू हुई।गुरुवर्य नाना जोशी सर की प्रतिमा का पूजन कर "जय आयुर्वेद-हर घर आयुर्वेद" के उद्घोष के साथ रथ यात्रा नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज पहुंची। 
       संस्था के सचिव एवं कॉलेज के निदेशक वैद्य ओमप्रकाश दुबे, संस्था की विश्वस्त और स्त्री रोग और प्रसूतितंत्र विभाग की प्रमुख एवं महाराष्ट्र आयुर्वेद सम्मेलन के प्रांतीय महासचिव  वैद्या ऋजुता दुबे ने इस रथ यात्रा का स्वागत किया।

  महाविद्यालय की  प्राचार्या वैद्या हेमलता शेंडे, आयुर्वेद महासम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वैद्य शामसुंदर शर्मा, सायन आयुर्वेद कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नितिन कामत, महाराष्ट्र आयुर्वेद सम्मेलन पालघर विभाग के संरक्षक और वरिष्ठ चिकित्सक वैद्य मूलजीभाई मकवाना, महाराष्ट्र आयुर्वेद सम्मेलन पालघर विभाग और वसई तालुका आयुर्वेद ग्रॅज्युएट वेल्फेअर के अध्यक्ष वैद्य गोविंद पठारे,  महाराष्ट्र आयुर्वेद सम्मेलन पालघर विभाग के सचिव वैद्य राधाशरण शर्मा, प्रभा आयुर्वेद  और उनके सभी सहयोगियों द्वारा आयोजित रथयात्रा के मुख्य समन्वयक वैद्य दत्तात्रय दगडगावे उनके सभी सहकारी ,  महाराष्ट्र आयुर्वेद सम्मेलन पालघर विभाग के सभी सदस्य, वसई तालुका आयुर्वेद ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्य, नालासोपारा आयुर्वेद कॉलेज के सभी अध्यापक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।

      प्रभा आयुर्वेद रथ यात्रा के मुख्य समन्वयक वैद्य दत्तात्रय दगडगावे , उनकी सहयोगी वैद्य वैद्या सायली कदम, प्रभा आयुर्वेद रथ यात्रा के सहायक नीलेश यादव, प्रभा आयुर्वेद रथ यात्रा सह-सहायक विपुल पेंसालवार, प्रभा आयुर्वेद रथ यात्रा के  छायाकार श्री गुरु लातूरकर और प्रभा आयुर्वेद रथ यात्रा सारथी श्री रवींद्र कंधारकर का इस अवसर पर गुलाब पुष्प और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

    इस अवसर पर वैद्य दत्तात्रय दगडगावे, वैद्य शामसुंदर शर्मा, वैद्य ओमप्रकाश दुबे ने अपना मनोगत व्यक्त किया, जिसके बाद वरिष्ठ चिकित्सक आदरणीय वैद्य नितिन कामत एवं वरिष्ठ चिकित्सक आदरणीय  वैद्य मूलजीभाई मकवाना का सम्मान किया गया l
    इस मौके पर डॉ. नितिन कामत ने स्वस्थ रहने के लिए ''आहार और दिनचर्या'' पर मार्गदर्शन किया।  साथ ही वरिष्ठ चिकित्सक वैद्य मूलजीभाई मकवाना ने अपनी विशिष्ट शैली में छात्रों का मार्गदर्शन किया।

   नि:शुल्क रोगी जांच एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का शुभारंभ डॉ. ओमप्रकाश दुबे एवं डॉ.  ऋजुता दुबे ने किया।  इस स्वास्थ्य शिविर में 281 मरीज लाभान्वित हुए।कॉलेज की ओर से वनौषधी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था l

    कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति राठी ने तथा आयुर्वेद महासम्मेलन के पालघर विभाग के अध्यक्ष गोविंद पठारे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।