भाईंदर के शहीद स्मारक चौक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन
भाईंदर के शहीद स्मारक चौक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन
* संवाददाता
भाईंदर : संघर्ष सेवा समिति, भाईंदर के अध्यक्ष गौतम जैन तथा अन्य नागरिकों ने प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाईंदर ( पूर्व ) स्थित बी.पी.रोड जंक्शन पर स्थित ' शहीद चौक स्मारक ' पर पुष्पांजलि अर्पित की। सन 1985 में पुलिस की गोली से शहीद हुवे नागरिकों को श्रद्धांजलि ' अर्पित किए जाने के मौके पर ' भाईंदर भूमि ' के संपादक पी.एल.चतुर्वेदी ' लाल ', वरिष्ठ-पत्रकार देवेंद्र पोरवाल, ' ' सीनियर रिपोर्टर एवं लेखक ' एस. एस. राजू, क्रांतिकारी नेता उपेंद्र सिंह ' वत्स ', ' अन्याय विरोधी संघर्ष समिति ' के अध्यक्ष एवं ' स्पेशल क्राइम रिपोर्टर ' सुभाष पांडेय , युवा नेता संजय जैन, कर्मठ समाजसेवक लक्ष्मीचंद टाटिया, ज़नाब अज़ीज़ अहमद, फ़रीद अहमद,' भूमिपुत्र '' विनोद पाटील, योगी चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस आयोजन के दौरान वहां आवागमन कर रहे नागरिकों ने भी ' शहीद चौक स्मारक ' पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी तथा "अमर रहे, अमर रहे, भाईंदर के शहीद अमर रहे " एवं ' जब तक सूरज-चांद रहेगा, शहीदों तेरा नाम रहेगा ' नारे से भाईंदर स्टेशन के बाहर का प्रांगण देर तक गूंजता रहा ।
गौतम जैन ने बताया कि 5 फरवरी 1985 को ' रेल रोको आंदोलन ' के दौरान ' आमरण अनशन ' पर बैठे कई आंदोलनकारी पुलिस की गोली से शहीद हो गए थे। जिनमें 7 नागरिकों के नाम शहीद 1) बसंत बाबूलाल शाह, 2) दत्ताराम तात्या आबे, 3) हितेश सी. पारिख, 4) एल.के.शाह, 5) रशीद मियां, 6 ) मेघराज एन. जाधव एवं 7) प्रणिलाल शाह बताए जाते हैं। जिनकी स्मृति में यह ' शहीद चौक स्मारक ' उस समय बनाया गया था। यहां 5 फरवरी को प्रति वर्ष ' शहीद चौक स्मारक ' पर भाईंदर के शहीद नागरिकों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया जाता है।
पूरे साल ' शहीद स्मारक चौक ' का रखरखाव ज़नाब अज़ीज़ अहमद मुख्तार देखते हैं।