Jaunpur में श्री गणेश राम इंटर कॉलेज के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

Jaunpur में श्री गणेश राम इंटर कॉलेज के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

Jaunpur में श्री गणेश राम इंटर कॉलेज के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

* जौनपुर संवाददाता

      जौनपुर :  श्री गणेश राम इंटर कॉलेज बटाऊवीर, शाहपुर, जौनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में आज बोर्ड परीक्षा 2023 में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।

    इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विष्णु स्वरूप यादव एवं प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अनिल यादव उपस्थित थे।  विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर राय साहब यादव तथा प्रधान सराय गुंजा उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक महंत राज यादव ने की ।

   मुख्य अतिथि अनिल यादव ने बच्चों के प्रोत्साहन में कहा कि शिक्षा का सही मतलब तब निकलेगा जब सच को सच एवं झूठ को झूठ कहने का साहस आ जाएगा । उन्होंने छात्राओं को निडर होकर जीवन में लड़ने का मूल मंत्र दिया।

     बता दें कि इंटर विज्ञान वर्ग में शिवानी गौतम 87.60% , आरती यादव 85.20 एवं कुल 25 विद्यार्थियों ने 75% अंक हासिल किए।

   इंटरमीडिएट कला वर्ग दीक्षा यादव 89.80 एवं दीपिका चतुर्वेदी 85.20% कुल 13 छात्र-छात्राएं 75% के ऊपर अंक हासिल किए।

   हाई स्कूल में श्रेयांश यादव 95.33% सत्यम यादव 93.83% एवं कुल 35 बच्चे 80% के ऊपर अंक हासिल किए।

   विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राय साहब यादव ने इस अवसर पर कहा कि वे इसी इंटर कॉलेज में पढ़े हुए हैं।  तमाम क्षेत्र के आईएएस पीसीएस अधिकारी इसी संस्था से पढ़कर आगे निकले हैं।

    कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनिल यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का मूल मंत्र दिया।

   कार्यक्रम में लालजी यादव ,सुरेंद्र प्रताप यादव, बैजनाथ, विश्वनाथ प्रजापति, सुषमा गुप्ता तथा विद्यालय परिवार के समस्त स्टॉप एवं अभिभावक उपस्थित रहे।