यूपी में होगा कृषि कुम्भ 2.0 : सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक
यूपी में होगा कृषि कुम्भ 2.0 : सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक
* लखनऊ संवाददाता
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कृषि कुम्भ 2.0 का आयोजन होने जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर एक समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक के दौरान कहा कि सन 2018 में उत्तर प्रदेश में कृषि कुम्भ का प्रथम आयोजन हुआ था, जिसकी संपूर्ण देश भर में बेहद सराहना हुई थी। इसी प्रकार अब उत्तर प्रदेश में कृषि कुम्भ 2.0 को वैश्विक समारोह बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह आयोजन बीज से बाजार तक और दुनिया भर में कृषि क्षेत्र में अपनायी जा रही तकनीक से लेकर नवाचार तक की जानकारी देनेवाला यादगार आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान आगे कहा कि उत्तर प्रदेश कृषि कुंभ 2.0 में प्रदेश के प्रत्येक जनपद के साथ-साथ देश के हर राज्य की भागीदारी कराई जानी चाहिए। हर राज्य में कृषि क्षेत्र में हो रहे बेस्ट प्रैक्टिस को यहां प्रदर्शित किया जाए, इससे हमारे यहां के किसान तकनीकी दृष्टि से और अधिक संपन्न हो सकेंगे।