लोकसभा चुनाव 2024 : जौनपुर के भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह पहुंचे जीरकपुर के 'मनोरम भवन'
लोकसभा चुनाव 2024 : जौनपुर के भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह पहुंचे जीरकपुर के 'मनोरम भवन'
- समाजसेवी मुरलीधर तिवारी के निवास स्थान पर जाकर सबको बताया जौनपुर के विकास का अपना विजन
* जौनपुर संवाददाता
जीरकपुर (जौनपुर ) : लोकसभा चुनाव 2024 में जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह का चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। चुनावी आचार संहिता का सम्पूर्ण पालन करते हुए वे प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। अपने चुनाव प्रचार के अंतर्गत जौनपुर क्षेत्र के दिग्गज नागरिकों और वरिष्ठ समाजसेवियों से भी वे स्वयं जाकर लगातार मिल रहे हैं । इसी कड़ी में भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह जौनपुर के बरईपार स्थित ग्राम जीरकपुर में वरिष्ठ समाजसेवी मुरलीधर तिवारी के निवास स्थान 'मनोरम भवन' पहुँचे।
मनोरम भवन परिसर में विभिन्न क्षेत्रों के एक से बढ़कर एक दिग्गज नागरिक एकत्रित हुए थे ,जो जानना चाहते थे कि भाजपा उम्मीदवार का जौनपुए के विकास के लिए आखिर क्या विजन है। इस मीट एंड ग्रीट आयोजन में भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपने विजन और प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी और वहां एकत्रित जन-समुदाय से समर्थन मांगा।