दिव्यांगजनों को 'प्रधानमंत्री आवास योजना' अन्तर्गत दें मुफ्त मकान : सांसद गोपाल शेट्टी ने की मांग
दिव्यांगजनों को 'प्रधानमंत्री आवास योजना' अन्तर्गत दें मुफ्त मकान : सांसद गोपाल शेट्टी ने की मांग
- आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय सचिव अनुराग जैन को लिखा पत्र
* अमित मिश्रा
बोरीवली : उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय सचिव अनुराग जैन को पत्र लिखकर मांग की है कि कम आय वाले जरूरतमंद दिव्यांग नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मुफ्त में पक्के मकान आबंटित कराए जायें।
सांसद गोपाल शेट्टी ने पत्र में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े विभाग के कार्यों और जन हितैषी प्रयासों पर पूर्ण संतोष प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है और लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब और कम आय वाले नागरिकों को पक्का और अच्छा मकान अत्यंत कम दामों पर दिया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये मकान इको-फ्रेंडली होते हैं। अब मेरा आग्रह है कि कम आय वाले जरुरतमंद दिव्यांग नागरिकों को इसी योजना के अंतर्गत मुफ्त में ऐसे पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएं।
सांसद गोपाल शेट्टी ने सुझाव देते हुए पत्र के अंत में उल्लेख किया है कि इसके लिए एक मॉनिटरिंग कमिटी का भी गठन किया जाए जो अंतिम दिव्यांगजन नागरिक तक ये सुविधा आसानी से पहुंचाने के लिए कार्य करे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया है। इसी कड़ी में सांसद गोपाल शेट्टी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों के हित और सुविधा के लिए अनेकों उपक्रमों की संजीवनी का उत्तर मुम्बई साक्षी बना है। दिव्यांगजनों की सुविधा और सहायता के लिए केंद्र सरकार के Alimco ( आर्टिफिशियल लिम्बस मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के उपक्रम अंतर्गत उत्तर मुम्बई के अनेकों दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण प्रदान किये गए। ऐसे अनेकों उपक्रमों/कार्यक्रमों से सांसद गोपाल शेट्टी ने दिव्यांगजनों की हमेशा सेवा और सहायता की है। दिव्यांगजनों के हितार्थ बनने वाली नीतियों की निर्मिति के दौरान उसे सशक्त और सुलभ बनाने की दिशा में भी गोपाल शेट्टी का अनुपम योगदान उल्लेखनीय है। अब दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना अर्न्तगत मुफ़्त मकान दिलाने के लिए सांसद गोपाल शेट्टी प्रयत्नशील हैं।