ठाकुर कालेज आफ साइंस एंड कामर्स में चार दिवसीय 'लिटरेरी फेस्ट' का आयोजन

ठाकुर कालेज आफ साइंस एंड कामर्स में चार दिवसीय 'लिटरेरी फेस्ट' का आयोजन

ठाकुर कालेज आफ साइंस एंड कामर्स में चार दिवसीय 'लिटरेरी फेस्ट' का आयोजन

- समापन दिवस पर हास्य कवियों ने हास्य कविताओं से श्रोताओं को किया लोटपोट

* संवाददाता

    कांदिवली ( मुम्बई ) : ठाकुर कालेज आफ साइंस एंड कामर्स ,कांदिवली ( पूर्व ), मुंबई के तत्वावधान में चार दिवसीय 'लिटरेरी फेस्ट' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फेस्ट के आखिरी दिन कॉलेज के आडिटोरियम में पुरस्कार वितरण समारोह और हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

  इस प्रख्यात शिक्षण संस्थान के ट्रस्टी ठाकुर जितेंद्र सिंह, प्राचार्या डाक्टर चैताली चक्रवर्ती, ठाकुर मनोज सिंह तथा ठाकुर सूरज सिंह के कर कमलों से विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

  इसी अवसर पर हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के सफल संचालन में प्रख्यात हास्य कवि महेश दूबे , लाफ्टर चैंपियन फेम सुनील सांवरा, मुम्बई शहर की नामचीन शायरा राना तबस्सुम और प्रसिद्ध गीतकार एड्. राजीव मिश्रा ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया।

  समारोह में लिटरेरी क्लब के अध्यक्ष द्वय सत्यप्रकाश सिंह एवं डाक्टर प्रवेश सिंह, उप-प्राचार्य डाक्टर निशिकांत झा,डा.एस डी अजगेकर, ममता शेट्टी,योगेश वारिया,वीणा सावंत,डा.विनीत वैद्य, दीपक तिवारी लिटरेरी क्लब की सदस्य डा.नेहा मिश्रा,श्रेया मिश्रा, उपासना भट्टाचार्य, रेणुका जाधव,रोहन कदम,रसिका सेल, एकता जाधव, सुविधा शर्मा,सुश्री अमृता सहित हजारों विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रवेश सिंह ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।