जौनपुर के सम्मनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
जौनपुर के सम्मनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
_भगवान को न मानना तमोगुण का प्रभाव–मनोज शास्त्री
* जौनपुर ब्यूरो
जौनपुर : "समाज में बढ़ते तमोगुण के चलते अनेक तरह की विकृतियों का निर्माण हो रहा है। लड़ाई झगड़े बढ़ रहे हैं। हत्या, बलात्कार , लूटपाट जैसी घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। तमोगुण के चलते ही लोग ईश्वर से विमुख हो रहे हैं" बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित सम्मनपुर गांव में पंडित इंद्रेश तिवारी के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यासपीठ से बोलते हुए आचार्य मनोज शास्त्री ने उपरोक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से मनुष्य में सतोगुण का विकास होता है और तमोगुण का नाश होता है। 11 जून से चल रही कथा का समापन 18 जून को हवन एवं महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा।
प्रथम दिन की कथा में प्रमुख रूप से राष्ट्रपति पुरस्कृत कृष्णदेव दुबे, डॉ. राजेंद्र तिवारी,पूर्व प्राध्यापक अनिल दुबे, हर्षू पाठक, प्रबंधक सुभाष दुबे, काशीनाथ तिवारी, योगेंद्र नाथ दुबे, विवेक, श्रवण तिवारी, सुशील तिवारी, जय नारायण तिवारी, समाजसेवी दयाशंकर तिवारी, हरेराम यादव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। पंकज तिवारी , नीरज तिवारी समेत पूरा परिवार लोगों की सेवा में लगा हुआ है।