International Yoga Day पर योगमय हुई उत्तर मुंबई : सांसद गोपाल शेट्टी ने भी किया योग
International Yoga Day पर योगमय हुई उत्तर मुंबई : सांसद गोपाल शेट्टी ने भी किया योग
* अमित मिश्रा
बोरीवली : अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर मुंबई योगमय रही। यहां उत्तर मुंबई में भिन्न भिन्न स्थानों पर अनेक योग दिवस कार्यक्रम आयोजित हुए। उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने स्वयं आम नागरिकों के संग योग करके निरोगी शरीर और सुंदर काया के लिए योग के फायदों का प्रेरक संदेश दिया।
उत्तर मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक उत्सव की भांति रहा। यहां के विभिन्न प्वाइंट्स पर हुए योग दिवस कार्यक्रमों में सांसद गोपाल शेट्टी सहित सभी अन्य जनप्रतिनिधि, विधायक, पूर्व नगरसेवक , पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता अपने-अपने विस्तार में योग साधना कार्यक्रम आयोजित कर उसमें सहभागी हुए।
सांसद गोपाल शेट्टी ने पोईसर जिमखाना द्वारा अयोजित योग साधना कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर योग शिक्षकों को उन्होंने सम्मानित भी किया।
पोयसर जिमखाना द्वारा आयोजित योग दिवस समारोह को पतंजलि योगपीठ के निष्णांत योग शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि परिवार, आदित्य महाविद्यालय, बंट समाज , अंबिका योग कुटीर, योग संस्कार संशोधन केंद्र, हार्ट फुलनेस आदि संस्थाओं द्वारा आज सांसद गोपाल शेट्टी के नेतृत्व में नवें विश्व योग दिवस पर आयोजित हुए योग साधना कार्यक्रम में भारी संख्या में नागरिक शामिल हुए ।
सांसद गोपाल शेट्टी के साथ पोयसर जिमखाना के अध्यक्ष मुकेश भंडारी, वरिष्ठ पदाधिकारी करुणाकर शेट्टी, हर्षद मेहता, पूर्व नगरसेविका प्रियंका मोरे और सैकड़ों नागरिक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
बोरीवली पश्चिम के कुछ मार्ग पर योग साधना प्रतिमाओं का अनावरण भी आज विश्व योग दिवस निमित्त सांसद गोपाल शेट्टी ने किया। यहां निषाद कोरा ने कार्यक्रम का उत्कृष्ट सूत्र संचालन किया।
बोरीवली पश्चिम के नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रीडांगण के विशाल मैदान में भी योग साधना का भव्य आयोजन प्रस्तुत हुआ। यहां डॉ. घनश्याम शर्मा ने नागरिकों से योग आसन करवाया। आयोजन के दौरान योग शिक्षिका ज्योति मेहरा तथा ज्योति पोपट का सत्कार भी किया गया।