दहिसर के श्री मुध्नेश्वर महादेव मंदिर में 'मंदिर स्वच्छता अभियान'
दहिसर के श्री मुध्नेश्वर महादेव मंदिर में 'मंदिर स्वच्छता अभियान'
- पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा और नागरिकों ने मंदिर परिसर किया 'चकाचक'
* अमित मिश्रा
दहिसर : पावन अयोध्या धाम में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा अंतर्गत देशभर के मंदिरों और धर्म स्थलों की सफाई का अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लगातार जारी है।हर रोज हजारों मंदिरों में सफाई अभियान का अनवरत आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दहिसर ( मुम्बई ) वार्ड क्रमांक 2 के पूर्व नगरसेवक जगदीश करुणाशंकर ओझा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में दहिसर के इस वार्ड में भी 'मंदिर स्वच्छता अभियान' की शुरुआत श्री मुध्नेश्वर महादेव मंदिर, आनंद नगर, न्यू लिंक रोड से की गई। इस दौरान इस दिव्य महादेव मंदिर के सम्पूर्ण परिसर की साफ-सफाई की गयी।
इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा ,तुलसीदास जगताप, दक्षाबेन शाह, सरला चौहान, गीताबेन जोशी, सुवर्णा जगताप, अशोक मिश्रा, महेश जोशी, राजूभाई परमार और बड़ी संख्या में राम भक्तों ने इस मंदिर सफाई अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।