26 एससीजी के अंकुर स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का अनोखा आयोजन 

 26 एससीजी के अंकुर स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का अनोखा आयोजन 
स्वतंत्रता दिवस की थीम पर नन्हें छात्रों के हुनर का दिखा प्यारा अंदाज... 
26 एससीजी के अंकुर स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का अनोखा
आयोजन 
* अमित मिश्रा
            पवई ( मुंबई ) : एनएसजी,
26 एससीजी  जिन्हें लोग ब्लैक कैट कमांडोज़ के संबोधन से जानते पहचानते हैं , इनके बच्चों के अंकुर स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।         स्वतंत्रता दिवस की थीम पर आयोजित आकर्षक फैंसी ड्रेस व अन्य प्रतियोगिताओं के दौरान नन्हें छात्र-छात्रों का प्यारा अंदाज और उनकी मनमोहक वेशभूषा सचमुच ही सराहनीय और गौर करने लायक थी। इन बच्चों ने दिखा दिया कि प्रतिभा और हुनर  पर उम्र का कोई बंधन नहीं होता।

    ये प्रतियोगिता नन्हें मासूमों को खुले मंच पर निर्भीक होकर बोलने और मन की बात कहने के साथ-साथ , उनके मंच के डर को दूर करने का अवसर देकर उनमें आत्मविश्वास विकसित करने के लिए भी थी। जिसका अंकुर स्कूल और उसके टीचर्स व संपूर्ण स्टॉफ ने पूरा ध्यान रखा था। इस आयोजन में अत्यधिक उत्साह के साथ, नन्हें मुन्ने छात्रों ने अपनी विभिन्न वेशभूषाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। उन्होंने जिस चरित्र का भी रूप धरा, उन पात्रों से जुड़ीं  कुछ पंक्तियाँ बेधड़क बोलकर खूब वाहवाही लूटी ।

      इन बच्चों और उनके माता-पिता के प्रयास और कड़ी मेहनत की उपस्थित शिक्षकों और ज़जेज़ ने खूब प्रशंसा की।  प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

 .   इस अनोखे और शानदार आयोजन में श्रीमती श्रुतिभा सिंह ( प्रेसिडेंट एन.एस. जी. वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ) तथा उनकी मजबूत और उत्साही टीम की भूमिका सराहनीय रही जो उल्लेखनीय है।

     एन.एस. जी. वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन संस्था , प्रेसिडेंट श्रीमती श्रुतिभा सिंह के नेतृत्व में इस तरह के विभिन्न आयोजन लगातार करते हुए कमांडोज़ के परिवारों को सांस्कृतिक धारा से ना सिर्फ जोड़ती रहती है बल्कि हर समय , हर पल कमांडोज के परिवार के साथ प्रत्येक सुख-दुख और हर मुश्किल में खड़ी रहती है।