डॉ. मंजू लोढ़ा ने किया 25 हजार महिलाओं को रोजगार अवसर दिलाने वाली रूमा देवी को सम्मानित
डॉ. मंजू लोढ़ा ने किया 25 हजार महिलाओं को रोजगार अवसर दिलाने वाली रूमा देवी को सम्मानित
* संवाददाता
मुंबई : हस्तकला के माध्यम से देश की हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली रूमा देवी का कल नाना चौक स्थित कृष्णा पैलेस होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में देश की सुप्रसिद्ध समाज सेविका और साहित्यकार डॉ .मंजू लोढ़ा ने सम्मान किया।
रूमा देवी ने हाथ से बने कपड़ों को देश और विदेशों में लोकप्रिय बनाया। उन्होंने करीब 25 हजार महिलाओं को रोजगार का अवसर पाने में मदद दी ।उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति सम्मान भी प्राप्त हो चुका है।
उनके सम्मान के अवसर पर उनके द्वारा लाई गई परिधानों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की। सम्मान समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी प्रकाश कानूनगो तथा उनकी धर्मपत्नी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।