कांदिवली कोली युवा संघ आयोजित कोली-आगरी एकता समाज मंडल की क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को जनसेवक गोपाल शेट्टी ने प्रदान की ट्रॉफी
कांदिवली कोली युवा संघ आयोजित कोली-आगरी एकता समाज मंडल की क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को जनसेवक गोपाल शेट्टी ने प्रदान की ट्रॉफी
- 40+ खिलाड़ियों की भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का शानदार आयोजन
* अमित मिश्रा
कांदिवली : कांदिवली कोली युवा संघ तथा कोली-आगरी एकता समाज मंडल के तत्वावधान में 40+ खिलाड़ियों की भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का शानदार आयोजन किया गया। खेलों के प्रोत्साहन और खिलाड़ियों की प्रगति तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सदा आधार बनकर सम्पूर्ण सहयोग करने वाले एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए संबल और प्रेरणा का श्रोत बनते आये उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी इस क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और आयोजकों तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने विजेता तथा उप-विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की, इसके साथ-साथ उत्कृष्ट बैटिंग, बॉलिंग तथा फील्डिंग करके अपने हुनर से प्रतियोगिता देखने आये दर्शकों का दिल जीत लेने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने खेलों की महत्ता, गुणवत्ता तथा विभिन्न खेलों से जुड़े रहने से उत्तम स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक एकता और सौहार्द जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने वहां उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित किया।
सप्ताह मैदान, महावीर नगर कांदिवली (पश्चिम) में हुई इस भव्य और जोशीली प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ पोईसर जिमखाना के अध्यक्ष और विश्वस्त मुकेश भंडारी, भास्कर कोली, पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा और प्रमोद घाग सहित कोली और आगरी समाज के अनेक प्रतिष्ठित मान्यवर उपस्थित थे।