&tv के ‘अटल‘ ने लिया लीप : आयुध भानुशाली निभायेंगे युवा अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार ! 

&tv के ‘अटल‘ ने लिया लीप : आयुध भानुशाली निभायेंगे युवा अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार ! 

&tv के ‘अटल‘ ने लिया लीप : आयुध भानुशाली निभायेंगे युवा अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार ! 

* बॉलीवुड रिपोर्टर

   एण्डटीवी के ‘अटल‘ में अटल बिहारी वाजपेयी की बचपन से लेकर बड़े होने तक की कहानी दिखाई जा रही है और यह शो 5 साल का लीप लेने के लिये तैयार है। आयुध भानुशाली जोकि अपने प्रभावशाली टीवी परफाॅर्मेंस के लिये मशहूर हैं, इस शो में 12 वर्षीय अटल बिहार वाजपेयी की भूमिका निभायेंगे। ‘एक महानायक-डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर‘ और ‘दूसरी मां‘ में अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, आयुध अब इस प्रतिष्ठित किरदार को परदे पर साकार करने जा रहे हैं। लीप एपिसोड का प्रसारण 18 सितंबर 2024 को किया जायेगा।

   अपने नये किरदार के बारे में बताते हुये आयुध ने कहा, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी एक महत्वपूर्ण राजनेता थे और उनका किरदार निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। नन्हें अटल की भूमिका में व्योम ठक्कर ने बेमिसाल अभिनय किया है और इस शो की कहानी के आगे बढ़ने के साथ मैं उनके जीवन के अगले चरण को परदे पर दिखाने के लिये उत्सुक हूं। शो की टीम बहुत सपोर्टिव है और वे मुझे सराहनीय परफाॅर्मेंस देने के लिये महत्वपूर्ण सलाह दे रहे हैं।‘‘ 

  आयुध ने ऐतिहासिक हस्तियों का किरदार निभाने के बारे में अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, ‘‘मुझे ऐतिहासिक किरदारों को निभाना अच्छा लगता है, क्योंकि इससे मुझे उनके बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है। ‘एक महानायक-डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर‘ में भीमराव के रूप में मेरी भूमिका से मैंने बहुत कुछ सीखा। मैं हमेशा शो के क्रिएटर्स से गाइडेंस लेता हूं और साथ ही निर्देशक और अपने साथी कलाकारों की सलाह को भी अपने परफाॅर्मेंस के दौरान अमल में लाता हूं। इस नये किरदार की शुरूआत और इसकी तैयारियों का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।‘‘ लीप के बाद, ‘अटल‘ में और भी जबरदस्त ड्रामा होने वाला है, ताकि दर्शकांे का भरपूर मनोरंजन किया जा सके। 

_ लीप का प्रोमो यहां देखिये...

https://www.instagram.com/reel/C_hzh-lAuOx/?igsh=MXdvbG5xcXljNXcxcQ==

   ‘अटल‘ में आयुध भानुशाली को युवा अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते हुये देखिये, 18 सितंबर से रात 8ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!