एक्टर योगेश त्रिपाठी के कार कलेक्शन में शामिल हुई तीसरी कार !
![एक्टर योगेश त्रिपाठी के कार कलेक्शन में शामिल हुई तीसरी कार !](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2024/06/image_750x_667fb8f713133.jpg)
एक्टर योगेश त्रिपाठी के कार कलेक्शन में शामिल हुई तीसरी कार !
* बॉलीवुड रिपोर्टर
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू के अपने किरदार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले योगेश त्रिपाठी ने हाल ही में तीसरी कार खरीद कर अपने कलेक्शन को बढ़ाया है। अपने हास्य कौशल और आकर्षक परफाॅर्मेंस के साथ, योगेश टेलीविजन पर एक प्रिय किरदार बन गये हैं और अपने किरदार की अनोखी बातों एवं बेजोड़ टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फीयरलेस डार्क एडिशन एसयूवी खरीदी। उनकी कार कलेक्शन में यह नया संकलन उनके एवं उनके परिवार के लिये एक यादगार पल और एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
योगेश त्रिपाठी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं कारों के प्रति मेरा लगाव मेरी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है। यही वजह है कि हाल ही में मैंने तीसरी कार खरीदी, जिसकी मेरे दिल में एक खास जगह है। मेरी कलेक्शन में यह एकदम नया एडिशन है और मैंने इसे अपने बेटे के लिये खरीदा है, जो काफी समय से एक ब्लैक कार चाहता था और इसलिये हमने डार्क एडिशन एसयूवी खरीदी। कार देखकर उसकी आंखों में जो खुशी की चमक थी, वह वाकई में अनमोल थी। काला रंग साॅफिस्टिकेशन और पावर का प्रतीक है और यह मेरे पसंदीदा रंगों में से एक है। इस तरह के पल जिंदगी में खुशियां भरते हैं और उपलब्धि की भावना जगाते हैं। मैं अगली बार जब भी मौका मिलेगा, इस कार में फैमिली के साथ रोड ट्रिप पर जाने की योजना बना रहा हूं। हम कहां जायेंगे, यह अभी तक सोचा नहीं है, लेकिन अगली यात्रा की योजना बनाने में नया उत्साह है और हम सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।‘‘
योगेश त्रिपाठी और उनके परिवार वालों ने हाल में एक छोटी सी पूजा के साथ अपनी नई कार के आगमन का जश्न मनाया। इस अवसर पर उन्होंने ‘डार्क एडिशन‘ थीम के अनुरूप काले रंग के आउटफिट्स पहनें। उनका घर का सफर हंसी और प्यार भरे पलों से भरा हुआ था, जो इस बात का सबूत है कि यह नई कार उनके जीवन में कितनी खुशियां लेकर आई है। योगेश न सिर्फ इस नई कार को लेकर बेहद उत्साहित थे, बल्कि उन्होंने अपनी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की फैमिली और दर्शकों के साथ भी अपनी खुशियां बांटी। वह अपनी नई कार में और भी खुशनुमा यादें बनाने के लिए उत्सुक हैं, जिससे सामुदायिक भावना और साझा उत्साह को बढ़ावा मिलेगा।‘‘
योगेश त्रिपाठी को दरोगा हप्पू सिंह के रूप में देखना न भूलें, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर। हंसी और मनोरंजन की एक और खुराक पाने के लिये हो जाईये तैयार!