“मैंने राजकुमारी के रूप में अब तक जितने भी किरदार निभाए हैं, शहजादी मरियम उनसे काफी अलग है” -तुनिशा शर्मा 

“मैंने राजकुमारी के रूप में अब तक जितने भी किरदार निभाए हैं, शहजादी मरियम उनसे काफी अलग है” -तुनिशा शर्मा 

Star Guest तुनिशा शर्मा...एक्सक्लूसिव!

********************************

“मैंने राजकुमारी के रूप में अब तक जितने भी किरदार निभाए हैं, शहजादी मरियम उनसे काफी अलग है” - तुनिशा शर्मा 

 *  संवाददाता

* इस शो के बारे में कुछ बताएं

- बचपन में हम सबको, अली बाबा और चालीस चोरों की कहानी ने रोमांचित किया है। इसकी कहानी काफी रोचक है, जिससे आप कहानी की तरफ खिंचे चले आते हैं। लेकिन हमने जो कहानी सुनी है, ‘अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल’, शो उससे कहीं बढ़कर पेश कर रहा है। इस कहानी में काफी सारा ट्विस्ट, टर्न और सरप्राइज है। काबुल में कई सालों पहले जो दिलचस्प घटनाएं घटीं यह कहानी उसके इर्द-गिर्द बुनी गई है और इसमें बड़ी ही गहराई से कहानी बयां कर उन रहस्यों को जीवंत करने की कोशिश की गई है! यह काफी भव्य, आलीशान शो है, इससे पहले भारतीय टेलीविजन पर इस तरह की चीज पहले कभी नहीं देखी गई। यह पूरी तरह से एक फैमिली एंटरटेनर है और यह सभी उम्र के लोगों के लिये है। शुरूआत से ही दर्शकों से मिलने वाले बेइंतहा प्यार और सपोर्ट के लिये हम उनके आभारी हैं।

* आपको ‘अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल’ के बारे में कब पता चला?

- यह शो एक महागाथा है। टीम ने कहानी, किरदार की हर बारीकी को लिखने, बड़ी संख्‍या में तकनीशियनों की मदद से भारत का सबसे बड़ा टेलीविजन सेट बनाने में काफी समय लगाया। काफी लंबा इंतजार करने के बाद, आखिरकार ‘अलीबाबा-दास्तान-ए-काबुल’ ने आकार लिया। जब मुझे, अलीबाबा के बारे में बारे में जानने का मौका मिला, तो मैं यह जानने के लिये बेहद उत्सुक थी कि इसमें मेरे लिये क्या है। जब मुझे मरियम का किरदार ऑफर हुआ, मैं बहुत ज्यादा खुश थी। जब मैंने यह कहानी सुनी और पढ़ी, मैं समझ चुकी थी कि मुझे मरियम ही करना था और उसके बाद फिर पीछे मुड़कर देखने का सवाल ही नहीं था।

* जब आपको बताया गया कि आपको टेलीविजन पर इस तरह का किरदार निभाना है, आपके दिमाग में क्या आया?

- मैं हमेशा से ही अलग-अलग किरदार निभाना चाहती थी। उस समय मैं काफी सारे ऐतिहासिक शोज़ कर रही थी और उससे ब्रेक लेने के लिये मैंने सोनी सब का ‘हीरो’ किया। उसमें मैं एक पुलिस वाली का किरदार निभा रही थी। मैंने एक राजकुमारी का किरदार निभाकर अपने कॅरियर की शुरूआत की। एक बार फिर मैं राजकुमारी के रूप में नजर आ रही हूं, लेकिन मरियम बहुत अलग है। वह राजकुमारी नहीं, वह एक शहजादी है।

* शहजादी मरियम के बारे में कुछ बताएं?

- शहजादी मरियम एक ऐसी शहजादी है जोकि खुद के हित से पहले आवाम की सेवा करने पर यकीन करती है। वह ताकतवर, निस्वार्थ, धैर्यवान है और उसका दिल सोने का है। इस शो में शाही महल से लेकर मामूली सड़क तक मरियम का यह पूरा सफर कमाल का होने वाला है। इस सफर के दौरान मरियम की जिंदगी में हैरान कर देने वाले बदलाव होंगे और दर्शक देख पाएंगे कि मरियम की मुलाकात अलीबाबा से कैसे होती है और कैसे उसकी जिंदगी हमेशा के लिये बदल जाती है।

* क्या आपको पता था कि अली का किरदार कौन निभा रहा है?

- जब मैं पहली बार इस शो के मेकर्स से मिली थी, तब मैंने उनसे पूछा था कि उन्होंने अली के रोल के लिये किसे चुना है, लेकिन मुझसे कहा गया कि यह जल्द ही पता चल जाएगा। इसके बाद मैंने, शेहजान का मॉक टेस्ट देखा और तब मुझे लगा था कि शेहजान ही अली के लिये बिलकुल परफेक्ट है। मैं यह कल्पना ही नहीं कर सकती कि शेहजान के अलावा कोई और अली की भूमिका निभा रहा है। वह मरियम का अली है!

* क्या आप मरियम और अली के गहरे रिश्ते के बारे में कुछ कहना चाहेंगी?

- कायनात ने मरियम और अली को मिलाने की साजिश की है। यह कुछ नहीं, बल्कि किस्मत का करिश्मा है! यह सफर वाकई बेहतरीन होने वाला है। शूटिंग पर हर बीतते दिन के साथ हम दोनों ही रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी इस बारे में बता देना, उन दोनों के खूबसूरत और करिश्माई रिश्ते के साथ न्याय नहीं होगा, जोकि दर्शक परदे पर देखने वाले हैं। मैं बस इतना बता सकती हूं कि मरियम और अली एक साथ होंगे तो जादू होगा!

* शो पर इतने सारे कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव कैसा है?

- इस शो के सभी कलाकार कमाल के हैं। यहां हर कोई इंडस्ट्री का एक अनुभवी कलाकार है, तो निश्चित रूप से आगे चलकर एक-दूसरे से सीखने और जानने का मौका मिलेगा। शूटिंग के पहले दिन से ही हमारे बीच काफी अच्छा रिश्ता बन गया। मैं इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और हर किसी को अपने-अपने किरदारों में ढलते हुए और उसकी तैयारी करते हुए देखकर काफी रोमांचक महसूस हो रहा है।