बी एम बी ने आयोजित किया "बीएमबी अंताक्षरी कम्पटीशन-2022" : लाइव म्युज़िक पर डॉक्टरों के सुरीले गीतों का महासंग्राम !

बी एम बी ने आयोजित किया "बीएमबी अंताक्षरी कम्पटीशन-2022" : लाइव म्युज़िक पर डॉक्टरों के सुरीले गीतों का महासंग्राम !
BMB ANTAKSHARI COMPETITION-2022

बी एम बी ने आयोजित किया " बीएमबी अंताक्षरी कम्पटीशन-2022 " : लाइव म्युज़िक पर डॉक्टरों के सुरीले गीतों का महासंग्राम !

* अमित मिश्रा


   बी एम बी यानि 'बोरीवली मेडिकल ब्रदरहुड' नामक करीब 1500 डॉक्टरों की मशहूर संस्था ने 'बी एम बी अंताक्षरी कम्पटीशन' का आयोजन किया। बोरीवली के बीएमबी हॉल में प्रस्तुत इस संगीतमय आयोजन में  दवा-इंजेक्शन-ओपीडी-ऑपरेशन की अपनी मूल दुनिया से थोड़ी देर के लिए बाहर निकलकर डॉक्टरों ने पूरे जोश-ओ-खरोश से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया व अपनी गायकी की प्रतिभा का जौहर भी दिखा दिया ।

बीएमबी के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. निमेष पी. मेहता इस आयोजन को होस्ट कर रहे थे।उन्होंने  pen-n-lens को बताया कि अंताक्षरी प्रतियोगिता में 20 डॉक्टरों वाली 4 टीमों ने हिस्सा लिया था और कुल 5 राउंड्स का लाइव म्युज़िक के साथ , कानों में खनककर मदहोश कर देनेवाला सुरीला दौर चला। डॉक्टरों की इस प्रतिभा को देख-सुनकर वहां पहुंचे सभी दर्शक- श्रोता अवाक थे।

      इस अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन करने व इसे सफल बनाने में पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. निमेष मेहता, वर्तमान के ऊर्जावान युवा प्रेसिडेंट डॉ. राजेश पांचाल, सेक्रेटरी डॉ. परेश मेहता, प्रेसिडेंट-इलेक्ट डॉ. जिग्नेश मेहता, डॉ. अल्पा मेहता, डॉ. जिनल मेहता, डॉ. काजल भानुशाली, डॉ. तेजल पांचाल व डॉ. मीनल पांचाल ने प्रशंसनीय योगदान दिया।