'DP World-ILT20‘ सीजन 2 ओटीटी जी5 पर होगा लाइव !
'DP World-ILT20‘ सीजन 2 ओटीटी जी5 पर होगा लाइव !
*संवाददाता
मुंबई, 24 : ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईई) ने दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टी20 क्रिकेट लीग-डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 के दूसरे सीज़न की घोषणा कर दी है। इसे एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। एक्शन से भरपूर यह टूर्नामेंट कंपनी के सभी लीनियर चैनलों और ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर जनवरी, 2024 से लाइव प्रसारित होगा।
अपने शानदार कंटेंट के लिए पहचान बनाने वाले ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 34-मैचों के फॉर्मेट वाले टी20 क्रिकेट लीग - डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 को और भी भव्य तरीके से प्रस्तुत करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इस स्पर्धा के दूसरे सीज़न में जनवरी और फरवरी 2024 में अबू धाबी, दुबई और शारजाह में रोमांचक क्रिकेट एक्शन का वादा किया गया है, जिसमें क्रिकेट जगत के बेहतरीन खिलाड़ियों को छह फ्रेंचाइजी- अबू धाबी नाइट राइडर्स, डेजर्ट वाइपर, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जाइंट्स, एमआई एमिरेट्स और शारजाह वारियर्स द्वारा रिटेन किया जाएगा।
राहुल जौहरी, प्रेसिडेंट- बिजनेस, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा,‘‘हम डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 के पहले सीज़न को हासिल हुए रेस्पॉन्स को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस प्रतियोगिता ने टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दुनिया भर में 367 मिलियन की विशाल पहुंच बनाई है। दूसरा सीज़न दुनिया के शीर्ष टी20 क्रिकेटरों को छह टीमों द्वारा बरकरार रखते हुए अद्वितीय क्रिकेट एक्शन के और भी बड़े वादे के साथ आने वाला है। डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 सीज़न 2 न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में दर्शकों का मनोरंजन करता रहेगा और हमारे खेल व्यवसाय को और आगे बढ़ाने में सहायक साबित होगा।’’
मुबाश्शिर उस्मानी, महासचिव, ईसीबी ने कहा, ‘‘डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 का उद्घाटन सत्र बेहद कामयाब रहा था। इस टूर्नामेंट ने टी20 सुपरस्टार्स की मौजूदगी, बेहतरीन क्रिकेट, विश्व स्तरीय प्रोडक्शन और प्रसारण साझेदारी के माध्यम से दुनिया भर में धूम मचा दी थी, जिसने टीवी और डिजिटल प्लेटफार्मों पर 367 मिलियन से अधिक की पहुंच बनाई। सीज़न 2 के लिए ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ साझेदारी करके हमें एक बार फिर खुशी हो रही है। हमारा लक्ष्य उद्घाटन सीज़न से भी बेहतर और शानदार प्रसारण संबंधी उपलब्धियां हासिल करने का है।’’
अबू धाबी नाइट राइडर्स ने टी20 मेगा स्टार आंद्रे रसेल और पिछले साल के कप्तान और शानदार स्पिनर सुनील नरेन को बरकरार रखा है। अन्य बरकरार खिलाड़ियों में जो क्लार्क, चैरिथ असलांका, मर्चेंट डी लैंग, अली खान, साबिर अली और मतिउल्लाह खान शामिल हैं।