महाराष्ट्र सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर( वैट ) कम किया : करीब 2500 करोड़ का तिजोरी पर पड़ेगा भार
महाराष्ट्र सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर ( VAT ) कम किया : करीब 2500 करोड़ का तिजोरी पर पड़ेगा भार...
* विशेष संवाददाता
केंद्र सरकार द्वारा कल पेट्रोल और डीजल पर आबकारी शुल्क कम करने के बाद अब आज 22 मई से महाराष्ट्र सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर ( वैट ) में 2 रुपये 8 पैसे और 1.44 पैसे प्रति लीटर की कटौती कर दी है । इससे राज्य सरकार की तिजोरी पर सालाना करीब 2,500 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा ।
बता दें कि मूल्य वर्धित कर में कमी से पेट्रोल के लिए प्रति माह 80 करोड़ रुपये और डीजल के लिए 125 करोड़ रुपये प्रति माह राजस्व में कमी आएगी।
केंद्र सरकार 16 जून, 2020 से 4 नवंबर, 2021 तक पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 7. 69 पैसे और 15 रुपये 14 पैसे प्रति लीटर का टैक्स लगा रही थी। मार्च और मई 2020 में, केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद दरों में क्रमशः 13 रुपये और 16 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी।