Ease My Trip बनेगी पहली वर्ल्ड टेनिस लीग की ऑफिशियल ट्रैवेल पार्टनर

Ease My Trip बनेगी पहली वर्ल्ड टेनिस लीग की ऑफिशियल ट्रैवेल पार्टनर

Ease My Trip बनेगी पहली वर्ल्ड टेनिस लीग की ऑफिशियल ट्रैवेल पार्टनर

* बिज़नेस रिपोर्टर

     मुंबई : भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्लेटफॉर्म्स में से एक, ईज़मायट्रिप ने घोषणा की है कि वह सबसे प्रती‍क्षित वर्ल्ड टेनिस लीग के पहले सीजन का ऑफिशियल ट्रैवेल पार्टनर है। यह लीग 19 से 24 दिसंबर को दुबई में कोका कोला एरेना में आयोजित होगी।

   इस साझेदारी के तहत, ईज़मायट्रिप अपने ग्राहकों को यह बेहतरीन इवेंट देखने का अनूठा अवसर देगी, जिसके लिये दुबई के खास पैकेजेस तैयार किये गये हैं। इस साझेदारी के तहत ईज़मायट्रिप अपने ग्राहकों को एक विशेष डिस्काउंट भी देगी। ग्राहक प्रोमो कोड: 'ईएमटीडब्ल्यूटीएल14' का इस्‍तेमाल कर दुबई का टिकट बुक कर सकते हैं और उन्‍हें कोका कोला एरेना प्लेटफॉर्म तथा प्लेटिनम लिस्‍ट पर इवेंट के लिये 14% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, ईज़मायट्रिप प्रतियोगिताएं चलाएगी, ताकि एक भाग्‍यशाली विजेता को इवेंट में भाग ले रहे आदर्श खिलाड़ियों में से कुछ से मिलने का जीवनकालिक मौका मिल सके। इस साझेदारी के तहत इवेंट के दौरान ईज़मायट्रिप ब्राण्ड दुनियाभर में कई एसेट्स पर दिखाई देगा, क्योंकि इवेंट का प्रसारण 120 से ज्यादा देशों में किया जाएगा, जिनमें उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, यूरोप, एशिया, आदि जगहें शामिल हैं।

   ईज़मायट्रिप के सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी ने कहा, “टेनिस और इसका जोरदार एक्शन करोड़ों लोगों को लुभा रहा है। पहली वर्ल्ड टेनिस लीग को हमने दुनिया में टेनिस के करोड़ों प्रशंसकों से जुड़ने के बेहतरीन मौके के तौर पर देखा है। यह साझेदारी हमें बड़ी विजिबिलिटी का मौका दे रही है और हमारे नाम से टेनिस के ऐसे कई प्रशंसकों को परिचित करा सकती है, जिन्हें यात्रा का शौक भी है। हम इस टूर्नामेंट को देखने वाले हर प्रशंसक का पसंदीदा ट्रैवेल पार्टनर बनने की उम्मीद करते हैं।”