EaseMyTrip कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिये लाया है खास ऑफर !

EaseMyTrip कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिये लाया है खास ऑफर !

EaseMyTrip कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिये लाया है खास ऑफर !

* बिज़नेस रिपोर्टर

    मुंबई, 18 मार्च : भारत के अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक,ईज़मायट्रिप डॉटकॉम ने अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिये एक खास ऑफर की घोषणा की है। यह ब्राण्‍ड सभी सूचीबद्ध कंपनियों को 20 दिन का क्रेडिट पीरियड देगा। इसमें वे अपनी ट्रैवेल बुकिंग्‍स के लिये भुगतान पूरे कर सकते हैं। ऐसे में उन्‍हें ज्‍यादा वित्‍तीय लचीलापन और सुविधा मिलेगी। इस रणनीतिक कदम से भुगतान बिना किसी परेशानी के होंगे और जुड़े हुए पक्षों के लिये लेन-देन की प्रक्रिया कारगर हो सकेगी।

 ईज़मायट्रिप के को-फाउंडर  निशांत पिट्टी ने कहा, ‘‘हम ग्राहकों के साथ अपने सम्‍बंध को महत्‍व देते हैं और उनकी खास जरूरतें पूरी करने की कोशिश में रहते हैं। 20 दिन का क्रेडिट पीरियड देकर हमारा लक्ष्‍य सूचीबद्ध कंपनियों का वित्‍तीय बोझ कम करना है। उनके लिये हम यात्रा की योजना बनाने के अनुभव और भुगतान की प्रक्रिया आसान बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही, हमें कॉर्पोरेट डिविजन में अपने व्‍यवसाय को बढ़ाने और ज्‍यादा से ज्‍यादा सूचीबद्ध कंपनियों को आकर्षित करने का मौका मिलेगा। यह ऑफर ग्राहक पर केन्द्रित हमारी सोच का सबूत देता है। हम अभिनव पेशकशों, विशेष ऑफर्स और अनोखी पहलों से उनके साथ अपना रिश्‍ता मजबूत करने के लिये अनुकूल प्रयास करते हैं।’’

  20 दिन की विंडो के साथ, क्रेडिट की बढ़ी हुई अवधि से सूचीबद्ध कंपनियाँ अपने कैश फ्लो का बेहतर प्रबंधन कर सकेंगी, जब उन्‍हें ईज़मायट्रिप की यात्रा एवं संबद्ध सेवाएं लेनी होंगी। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिये कंपनियाँ ईज़मायट्रिप को भविष्‍य की तारीख का चेक देंगी।

   ईज़मायट्रिप का कॉर्पोरेट ट्रैवेल डिविजन खासतौर से तैयार किये गये प्रोग्राम्‍स लेकर आता है, जैसे कि कॉर्पोरेट रेट, वॉल्‍यूम डिस्‍काउंट और लॉयल्‍टी रिवार्ड। इसके अलावा, ब्राण्‍ड का सेल्‍फ–बुकिंग टूल नये जमाने की टेक्‍नोलॉजीस का इस्‍तेमाल कर कॉर्पोरेट्स के लिये बुकिंग के अनुभव को आसान बनाता है। क्रेडिट पीरियड को बढ़ाने की यह पहल अपने ग्राहकों को अभिनव एवं ग्राहक पर केन्द्रित पेशकश देने के लिये ईज़मायट्रिप की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। कंपनी बिजनेस ट्रैवेल सेगमेंट की बढ़ती जरूरतों को पूरा करना चाहती है।