राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समापन : शिवाजी पार्क में जुटे दिग्गज नेता

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समापन : शिवाजी पार्क में जुटे दिग्गज नेता

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समापन : शिवाजी पार्क में जुटे दिग्गज नेता

* संवाददाता

    मुम्बई :  राहुल गांधी द्वारा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू की गई 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का मुम्बई मे समापन हो गया। इस दौरान मुम्बई के प्रसिद्ध शिवाजी पार्क में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया था। इसमें इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। 
   रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में जानबूझकर द्वेष फैलाया जा रहा है। मेरी भारत जोड़ो यात्रा से यही संदेश निकलकर सामने आया है कि द्वेष मत फैलने दो, बल्कि नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलो। युवाओं से आह्वान करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी जिम्मेदारियां हैं, लेकिन देश के युवाओं की भी जिम्मेदारी है। उन्हें खड़ा होना होगा।
  इस अवसर पर राहुल गांधी के साथ एक मंच पर एनसीपी नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खरगे, आदित्य ठाकरे, आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, आप नेता सौरभ भारद्वाज और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन समेत कई नेताओं की उपस्थिति देखी गई।