जीत एकेडमी प्रस्तुत "घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता" का 23 वां और 24 वां मैच रहा बेहद रोमांचक !

जीत एकेडमी प्रस्तुत "घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता" का 23 वां और 24 वां मैच रहा बेहद रोमांचक !

जीत एकेडमी प्रस्तुत "घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता" का 23 वां और 24 वां मैच रहा बेहद रोमांचक !


* अमित मिश्रा 

         दहिसर : घोसालकर ट्रॉफी के लिए जीत एकेडमी के निलेश पांडे द्वारा दहिसर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का 23 वां और 24 वां मैच भारी उलटफेर भरा रहा।
   23 वें मैच में सचिन पाताड़े क्रिकेट क्लब की टीम का रोचक मुकाबला एमसीएफ की टीम से हुआ। इस मैच में 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सचिन पाताड़े टीम ने कुल130 रन बनाये। जिसके जवाब देने मैदान में उतरी एमसीएफ की टीम सचिन पाताड़े टीम के अनुभवी और तेजतर्रार गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाई और 14.4 ओवरों में  सारे विकेट खोकर मात्र 76 रनों पर सिमट गई। सचिन पाताड़े टीम ने कुल 54 रनों से विजयश्री का सेहरा अपने सिर पर बांधा।
  - इस मैच के टॉप बैट्समैन रहे हर्ष वच्छानी ( 56 रन 60 बॉल्स), पार्थ ( 22 रन 22 बॉल्स) और दिव्यम लोढ़ा ( 20 रन 18 बॉल्स)।
 - मैच के टॉप बॉलर्स थे वेदांत गवस ( 4-19-3 ), विश्वेश नारायणन (3-15- 3 ) तथा हित राज सोनी ( 4-21-2 )।
   अगला 24 वां मैच भी दर्शकों के भारी आकर्षण के केंद्र में रहा। यह मुकाबला हुआ सचिन पाताड़े क्रिकेट क्लब और अवर्स क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच। इस रोमांचक मैच में सचिन पाताड़े टीम के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में मात्र 3 विकेट खोकर 234 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। इसका पीछा करने मैदान में उतरी अवर्स की टीम मात्र 14.4 ओवरों तक ही मैदान पर टिक पाई और मात्र 76 रनों पर उसके सारे बल्लेबाजों ने पवेलियन की राह पकड़ ली। सचिन पाताड़े की टीम ने इस मैच में जबरदस्त जीत दर्ज की।
  -  इस मैच के शानदार बल्लेबाज रहे शतक जड़ने वाले हर्ष वच्छानी ( 101 रन 58 बॉल्स ), श्लोक जाधव ( 41 रन 31 बॉल्स ) और अर्जुन मोरे ( 33 रन 21 बॉल्स )।
  - दर्शकों के फेवरेट बने इस मैच के टॉप बॉलर्स थे दिव्यम लोढ़ा ( 4-11-3), वेदांत गवस ( 2-9-1) और तीर्थ गावड़े ( 4-34-1 )।