जीत क्रिकेट एकेडमी आयोजित "घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-2025" का तेजस्वी घोसालकर ने किया उद्घाटन
![जीत क्रिकेट एकेडमी आयोजित "घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-2025" का तेजस्वी घोसालकर ने किया उद्घाटन](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2025/02/image_750x_67ae0c5c5edc0.jpg)
जीत क्रिकेट एकेडमी आयोजित "घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-2025" का तेजस्वी घोसालकर ने किया उद्घाटन ...
* अमित मिश्रा
दहिसर : दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन मैदान पर जीत क्रिकेट एकेडमी के निलेश पांडे द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 'घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट-2025' का भव्य पैमाने पर आयोजन किया गया है। इस आयोजन का शुभारंभ दहिसर की प्रख्यात समाजसेविका तेजस्वी अभिषेक घोसालकर ने नारियल तोड़कर किया और आयोजक निलेश पांडे एवं उनके सहयोगियों को शुभकामनाएं दीं।
प्रथम दिवस के हुए क्रिकेट मैचों में पहली भिड़ंत हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी तथा दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन की टीमों के बीच हुई। 20 ओवर के मैच में मात्र एक विकेट खोकर दहिसर स्पोर्ट्स फॉउंडेशन की तेजतर्रार टीम ने कुल 300 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जिसका पीछा करने पिच पर उतरी हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी की टीम 10.1 ओवर तक खेलकर मात्र 69 रन ही बना पाई और उसके बैट्समैन पवेलियन लौट गए। दहिसर स्पोर्ट्स फॉउंडेशन की टीम ने ये मैच कुल 231 रनों से जीतकर तहलका मचा दिया।
निवेध लखानी ने 51 बाल पर कुल 110 रन बनाये तो अर्विन अंबाती ने 61 गेंदों पर 147 रन और प्रज्वल खिल्लारे ने 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
वहीं इस मैच के टॉप बॉलर्स रहे श्लोक ( 3-12 -3 विकेट), हृधान गरोडिया (1- 3 -2 विकेट) तथा शौर्य गौरव खिरानी ( 1-6 -1 विकेट)।
उद्घाटन दिवस पर टूर्नामेंट की दूसरी भिड़ंत हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी ( 163-9) और इम्प्रेसिव क्रिकेट एकेडमी ( 164-3) के बीच हुई और इसमें 7 विकेट से मैच जीतकर बाजी मारी इम्प्रेसिव क्रिकेट एकेडमी की टीम ने।
इस टूर्नामेंट के टॉप बैट्समैन रहे रुद्र पाटिल ( 80 रन-55 गेंद), अर्जुन संकपाल ( 37 रन- 49 गेंद) और लव्य जैन ( 23 रन-29 गेंद)।
इस मैच के टॉप बॉलर्स थे सदानंद प्रभु ( 3-30-3), कनिष्क संखे ( 3-9-2) तथा लव्य जैन ( 4-15-2)।