घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट : दहिसर स्पोर्ट्स और जीत क्रिकेट एकेडमी की टीमों ने अपने मैचों में हासिल की जीत !

घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट : दहिसर स्पोर्ट्स और जीत क्रिकेट एकेडमी की टीमों ने अपने मैचों में हासिल की जीत !
* अमित मिश्रा
दहिसर : जीत क्रिकेट एकेडमी के नीलेश पांडे द्वारा आयोजित 'घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट' का पांचवां मैच जीत इनडोर क्रिकेट एकेडमी और दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन की टीमों के बीच हुआ।इस मैच में दहिसर स्पोर्ट्स फाउंडेशन की टीम ने 20 ओवरों में मात्र दो विकेट खोकर 201 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरी जीत एकेडमी की टीम 19.4 ओवर खेलते हुए मात्र 81 रन ही बना पाई और पैवेलियन लौट गई। दहिसर स्पोर्ट्स ने कुल 120 रनों की दनदनाती जीत हासिल करते हुए दर्शकों की वाहवाही की भी हकदार बनी।
इस मैच के टॉप बैट्समैन थे
निवेश दिनेश लखवानी ( 106 रन 73 बॉल्स), नवाज़ ओबेरी ( 36 रन 44 बॉल्स) और रणवीर सिंह ( 13 रन 20 बॉल्स )।
मैच के टॉप बॉलर्स थे नुमैर शेख (3-5-2), हृदान गोरडिया (1-3-2 ) तथा शौर्य गौरव खिरानी ( 3-9-2)।
इस ट्रॉफी के लिए अगली भिड़ंत जीत इनडोर एकेडमी और हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी की टीमों के बीच हुई। जीत एकेडमी की टीम ने 20 ओवरों के इस मैच में 6 विकेट खोकर कुल 229 रन बनाए। वहीं हाईलैंड की टीम 19.1 ओवर खेलकर मात्र 142 रन पर सिमट गई। जीत की टीम ने 87 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच के टॉप बैट्समेन थे रणवीर सिंह ( 92 रन 41 बॉल्स), विहान शेट्टी ( 37 रन 27 बॉल्स) और रणवीर शारदा ( 29 रन 10 बॉल्स)।
मैच के टॉप बॉलर्स थे रणवीर सिंह ( 2-14-3), आर्या राजभर ( 1-3-1) तथा जिया शाह ( 4-14-1)।