अमेया स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीते अपने दोनों मैच, मैदान पर टीम ने कर दिया करिश्मा !

अमेया स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीते अपने दोनों मैच, मैदान पर टीम ने कर दिया करिश्मा !

अमेया स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीते अपने दोनों मैच, मैदान पर टीम ने कर दिया करिश्मा !

* अमित मिश्रा

    दहिसर : दहिसर में जीत क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित घोसालकर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का 21 वां मैच हुआ अमेया स्पोर्ट्स एकेडमी और वीडीसीसी की टीमों के बीच। इस मैच में 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर अमेया की टीम ने 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में वीडीसीसी की टीम 17 ओवरों में सारे विकेट्स के नुकसान पर मात्र 62 रन ही बना पाई और पवेलियन लौट गई। अमेया की दमदार टीम ने यह मैच कुल 186 रनों से जीतकर सनसनी मचा दी।


  इस मैच के टॉप बैट्समैन थे रोहन माली ( 97 रन 47 बॉल्स), सोहम पलाई ( 87 रन 47 बॉल्स) और कल्प बोराणा ( 17 रन 26 बॉल्स)।

   मैच के टॉप बॉलर्स रहे समर्थ चुरी ( 2-3-3), राजवीर माली ( 2-10-2) तथा आराध्या साल्वी ( 3-4-1)।

    शुक्रवार को 22 वां मैच हुआ अमेया स्पोर्ट्स एकेडमी और सचिन पाताड़े क्रिकेट क्लब की टीमों के बीच। इस मैच में पहले खेलते हुए अमेया की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए। जिसके जवाब में सचिन पाताड़े की टीम 17.4 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और सारे विकेट खोते हुए 117 रन ही बना सकी। अमेया की टीम ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया।


  इस मैच के टॉप बैट्समैन रहे सोहम पलाई ( 63 रन 42 बॉल्स), वेदांत गवस ( 52 रन 33 बॉल्स) और रोहन माली ( 24 रन 8 बॉल्स)।
  इस मैच के टॉप बॉलर्स रहे 
तनय जोशी ( 3-39-3), वेदांत गवस ( 4-16-2) तथा रुद्र सावंत ( 3.4- 22- 2)।