'अभियान' का कजरी महोत्सव एवं स्त्री-शक्ति सम्मान 6 अगस्त को
सावन की रिमझिम फुहारों के बीच...
'अभियान' का कजरी महोत्सव एवं स्त्री-शक्ति सम्मान 6 अगस्त को
* संवाददाता
भाईंदर : महानगर की सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था अभियान तथा इंद्रलोक फ्रेंड्स क्लब द्वारा संयुक्त रुप से 6 अगस्त, शनिवार की शाम 5 बजे से कजरी महोत्सव तथा स्त्री शक्ति सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता संतोष दिक्षित ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि भाईंदर पूर्व के रामदेव पार्क स्थित काजल ग्राउंड में बलिया उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय कजरी गायिका सुनीता पाठक द्वारा कजरी गीत प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त भावना यादव को स्त्री शक्ति सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में मीरा भायंदर की महापौर ज्योत्सना हसनाले, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, विधायक गीता जैन, अभियान संस्था के अध्यक्ष अमरजीत मिश्र, भाजपा के जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास, उपमहापौर हसमुख गहलोत, राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी, नगरसेविका डिंपल मेहता तथा नगरसेविका मीरा यादव समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहेंगे।