&tv के शोज ‘भीमा’ और ‘अटल’ में  देखिये जबरदस्त ड्रामा !

&tv के शोज ‘भीमा’ और ‘अटल’ में  देखिये जबरदस्त ड्रामा !

&tv के शोज ‘भीमा’ और ‘अटल’ में 
देखिये जबरदस्त ड्रामा !

* बॉलीवुड रिपोर्टर

   एण्डटीवी के शोज ‘भीमा’ और ‘अटल’ की आगामी कहानियों की दिलचस्प और ड्रामे से भरपूर कहानी दर्शकों का दिल जीत लेगी।

    एण्डटीवी के ‘भीमा’ के बारे में, धनिया की भूमिका निभा रहीं स्मिता सेबल ने कहा, ‘‘जब भीमा स्कूल जाना शुरू करती है, तब कैलाशा बुआ उसकी माँ धनिया को कड़ी सजा देती हैं। धनिया की गलती बस इतनी थी कि उसने अपनी बेटी को एक सपना देखने दिया। स्कूल का प्रिंसिपल भी भीमा का विरोध करता है और उसे स्कूल से निकालने की चुनौती देता है। हालात तब और भी बिगड़ जाते हैं, जब टीचर उसके पढ़ाई जारी रखने के उत्साह को कम करते हैं। भीमा को बेकार के काम दे दिये जाते हैं, जिससे उसकी पढ़ाई में बाधा होती है। वह देखती है कि उसकी माँ को चोट लगी है और तब उसे वह बलिदान समझ में आते हैं, जो उसका परिवार उसकी पढ़ाई के लिये दे रहा है। इस बीच, बाबा साहब आकर भीमा का मार्गदर्शन करते हैं। इससे भीमा को इन अड़चनों से निपटने और अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को पूरा करने की प्रेरणा मिलती है।’’

  कृष्णा देवी की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने एण्डटीवी के ‘अटल’ के बारे में कहा, ‘‘जब ब्रिटिश ऑफिसर मोहल्ले में आकर सभी को सात दिनों के भीतर अपने घर खाली करने की चेतावनी देता है, तब अटल ब्रिटिश सरकार का विरोध जारी रखता है। अटल नहीं चाहता कि किसी को भी अपना घर छोड़ना पड़े। उसके संकल्प से कृष्ण बिहारी गुस्सा हो जाते हैं। उन्हें डर है कि अटल के कारण मोहल्ले में उनके समेत सभी को परेशानी हो सकती है। अटल को कृष्णा देवी का समर्थन मिलता है, लेकिन कृष्ण बिहारी घर का बंटवारा करने का फैसला लेते हैं। इस बीच अटल को एक आदमी मिलता है, जिसे ब्रिटिश सरकार से मुआवजा चाहिये। उसका मुआवजा लंबे वक्त से अटका है और उसे अनुचित तरीके से उसका अधिकार नहीं दिया जा रहा है। अटल सुनिश्चित करता है कि वह आदमी अपनी कहानी मोहल्ले के लोगों को बताये। बाद में सिपाही उस आदमी को पीटते हैं और उसे यह घोषणा करने के लिये मजबूर करते हैं कि उसे मुआवजा मिल चुका है। इन मुश्किलों के बावजूद अटल लगातार ब्रिटिश अधिकारियों के पास जाता है और उनके फैसलों को चुनौती देता है।’’

  देखिये ‘अटल’ रात 8ः00 बजे और ‘भीमा’ रात 8ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!